भोपाल।मध्य प्रदेश मौसम विभाग ने 19 से लेकर 22 अगस्त तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. 19 अगस्त को बंगाल की खाड़ी में एक अन्य कम दबाव का क्षेत्र बनने जा रहा है. इसके असर से पश्चिमी मध्यप्रदेश और पूर्वी मध्यप्रदेश समेत जबलपुर शहडोल संभागों के जिलों में बारिश की गतिविधियां फिर तेज होने के आसार हैं. इसका असर इंदौर में 20 अगस्त की शाम से दिखाई देगा और 21 अगस्त के बाद इंदौर में अच्छी बारिश होगी.
चार संभागों में झमाझम बारिश होगी :वहीं, ग्वालियर में 20 से 23 अगस्त के बीच अच्छी बारिश की संभावना है. ग्वालियर इलाके में कहीं भारी तो कहीं मध्यम बारिश देखने को मिलेगी. मौसम विभाग ने शुक्रवार को रीवा, सागर, जबलपुर, शहडोल संभागों के जिलों में झमाझम बारिश का दौर शुरू होने की संभावना जताई. इसके साथ ही प्रदेश के 4 संभागों में गरज चमक के साथ बारिश और 13 जिलों में भारी बारिश चेतावनी जारी की है. वहीं 6 संभागों में बिजली गिरने और चमकने का अलर्ट जारी किया है.