भोपाल। मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में अगले दो दिनों तक मध्यम से भारी बारिश जारी रहने की संभावना है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने यह भविष्यवाणी की है. भोपाल मौसम विभाग के अधिकारियों ने कहा कि अगले 24 घंटों में 15 जिलों में भारी बारिश का अनुमान है. मौसम विभाग ने सोमवार दोपहर को ऑरेंज अलर्ट जारी किया, जिसमें राज्य और जिला प्रशासन को भारी से बहुत भारी बारिश के लिए तैयार रहने की सलाह दी गई. पिछले 24 घंटों में कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश जारी है. वहीं सबसे ज्यादा बारिश भोपाल में रात 12.30 तक 4 इंच बारिश हो चुकी थी. भोपाल का वीआईपी रोड तालाब में तब्दील हो गया था. पुल पर पानी भर गया, जिसकी वजह से गाड़ियों की आवाजाही में लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा.
उफान पर नदी, नाले शहरों में घुसा पानी:बीते 24 घंटों की बारिश में प्रदेश के कई नदी नाले उफान पर हैं, तो वहीं कई शहरों में पानी रिहाइशी इलाकों में भर गया. भोपाल की सड़कें तो पहली ही बारिश में नदी में तब्दील हो गई. भोपाल में सोमवार की रात हुई बारिश के चलते अधिकतर इलाके जलमग्न हो गए. कई इलाकों में तो दो से तीन फीट तक पानी भर गया, इसकी वजह से रहवासियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा.