भोपाल।राजधानी भोपाल में रविवार और सोमवार की बारिश में कई कॉलोनियों में जलभराव हुआ. सड़कों पर तालाब बन गया. वहीं अब एक वीडियो सामने आया है, जहां केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के बंगले में नाले का पानी बह रहा है. कर्मचारी रात भर बंगले के कमरों से पानी निकालने में लगे रहे. बारिश के पानी से कीमती वुडन फ्लोर भी खराब हो गया है, निगम कमिश्नर, PWD के अधिकारियों ने भी बंगले का मुआयना किया. (Jyotiraditya Scindia government bungalow filled with water)
सिंधिया के घर के कमरों में घुसा पानी:केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का श्यामलाहिल्स में बी-5 सरकारी बंगला है. सोमवार रात को भारी बारिश के बाद बंगले में पीछे की तरफ से नाले का पानी घुस गया. पानी का बहाव इतना तेज था कि वह सभी कमरों में घुस गया. बंगले पर कर्मचारी रात भर सभी कमरों से पानी निकालते रहे. पानी भरने से कमरों में रखा सामान भी खराब हो गया. हाल ही में इसमें करोड़ों रुपए खर्च किए गए थे. बंगले के बाहर सिंधिया घराने का दरवाजा लगाया गया है. (rain water entered in Jyotiraditya Scindia bungalow)
अधिकारियों के मुआयने से खुली पोल:इस पूरे मामले को दबाने के लिए निर्देश थे, लेकिन नगर निगम और पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों के मौका मुआयना करने जाने पर मामला सामने आ गया. एक अधिकारी ने बताया कि बंगले के पीछे दूरदर्शन और अन्य घरों के पानी के लिए छोटा नाला बहता है. रविवार और सोमवार को भारी बारिश के कारण नाले से पानी बंगले की तरफ आ गया. (Dirty water entered bungalow of Union Minister Scindia)