मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

सीएम शिवराज का हेल्थ बुलेटिन जारी, हालत सामान्य - चिरायु अस्पताल भोपाल

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह की टेस्ट रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद वे भोपाल के चिरायु अस्पताल में भर्ती हो गए हैं, चिरायु के डॉक्टर ने हेल्थ बुलेटिन के जरिेए उनका स्वास्थ्य सामान्य बताया है.

Health Bulletin of CM Shivraj
सीएम शिवराज

By

Published : Jul 25, 2020, 7:39 PM IST

Updated : Jul 25, 2020, 7:47 PM IST

कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद डॉक्टर की सलाह पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह भोपाल के चिरायु हॉस्पिटल में भर्ती हो गए हैं. उनका इलाज किया जा रहा है और सभी प्रकार के टेस्ट किये गये हैं.

सीएम शिवराज सिंह की जांच रिपोर्ट आने के बाद चिरायु हॉस्पिटल की ओर से हेल्थ बुलेटिन जारी किया गया है. जिसमें सीएम शिवराज सिंह हालात सामान्य बताई गई है.

चिरायु अस्पताल से जारी हुए हेल्थ बुलेटिन की कॉपी

प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद उन्होंने इसकी जानकारी खुद ट्ववीटर पर दी, मुख्यमंत्री से पहले प्रदेश के कई बड़े नेता कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं. शिवराज सिंह चौहान ने आज ट्वीट कर जानकारी दी कि पिछले कुछ दिनों से उनमें कोरोना के लक्षण थे. जिसके बाद उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई. उन्होंने अपना विभागों का प्रभार प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा को सौंप दिया है. सीएम इलाज के लिए राजधानी भोपाल के चिरायु अस्पताल में एडमिट हुए हैं.

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में पंडित चम्मू गुरू द्वारा मुख्यमंत्री के स्वास्थ्य लाभ के लिए पूजन किया गया है. इसके साथ ही महाकाल मंदिर में 11 पंडितों द्वारा पाठ किया जा रहा है.

सीएम ने अपनी कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद कहा, 'उनसे हाल ही में संपर्क में आये लोगों को कोरोना वायरस टेस्ट करवा लेना चाहिए, इससे घबराने की आवश्यकता नहीं है. कोरोना पॉजिटिव लोगों का अच्छा उपचार प्रत्येक जगह हो रहा है और अच्छे परिणाम भी मिल रहे हैं. पूरी सावधानियों का पालन करते हुए थोड़े से भी लक्षण दिखाई देने पर टेस्ट करवाएं.'

मुख्यमंत्री ने कहा, 'मेरे द्वारा मुख्यमंत्री का पदभार ग्रहण करते ही प्रतिदिन कोरोना की समीक्षा बैठक ली जाती रही है. मैं अब वीडियो कांफ्रेंसिंग से कोरोना की समीक्षा करने का प्रयास करूंगा. मेरी अनुपस्थिति में यह बैठक गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा, नगरीय विकास एवं प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह, चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग और स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभु राम चौधरी करेंगे.'

Last Updated : Jul 25, 2020, 7:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details