मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

अलग अंदाज में नजर आई मंत्री इमरती देवी, हरियाली महोत्सव पर कांग्रेस नेत्रियों के साथ जमकर किया डांस - Hariyali Mahotsav celebrated

आमतौर पर राजनीतिक दलों के कार्यालयों में सियासी गतिविधियां ही देखने को मिलती हैं. लेकिन जब इन सियासी गलियारों में मौसमी त्योहार का रंग चढ़ने लगे, तो नजारा कुछ और ही होता है और ऐसा ही नजारा आज मध्यप्रदेश कांग्रेस कार्यालय में महिला कांग्रेस द्वारा आयोजित हरियाली महोत्सव में देखने को मिला.

मंत्री इमरती देवी

By

Published : Aug 7, 2019, 5:42 AM IST

भोपाल।आमतौर पर राजनीतिक दलों के कार्यालयों में सियासी गतिविधियां ही देखने को मिलती हैं. लेकिन जब इन सियासी गलियारों में मौसमी त्योहार का रंग चढ़ने लगे, तो नजारा कुछ और ही होता है. ऐसा ही एक नजारा भोपाल के कांग्रेस कार्यालय में देखने को मिला जब कमलनाथ सरकार की महिला एवं बाल विकास मंत्री इमरती देवी खुशी से झूमती नजर आई. मौका था कांग्रेस कार्यालय में हरियाली महोत्सव का, इमरती देवी के साथ कांग्रेस नेत्रियों ने जमकर नृत्य किया.

अलग अंदाज में नजर आई मंत्री इमरती देवी
मंत्री इमरती देवी ने न सिर्फ सावन के गीतों पर नृत्य किया, बल्कि फिल्मी गानों की धुन पर भी वो झूमती नजर आई. मंत्री इमरती देवी की जो आमतौर पर परंपरागत कार्यक्रमों में कभी ढोलक बजाती, कभी गीत गाती, तो कभी नाचती हुई नजर आती हैं. ऐसा ही नजारा महिला कांग्रेस कार्यालय में भी देखने को मिला, जहां इमरती देवी ने महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष मांडवी चौहान के साथ जमकर नृत्य किया. उत्सव का यह नाजारा इसलिए भी खास है कि क्योंकि कांग्रेस ने 15 साल बाद प्रदेश की सत्ता पर काबिज हुई है.

महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष मांडवी चौहान ने कहा कि महिला कांग्रेस हर साल यह त्यौहार मनाती है. लेकिन प्रदेश में कांग्रेस की सरकार होने से उत्साह दुगना हो गया. वैसे तो कांग्रेस कार्यालय में हर साल हरियाली महोत्सव होता है. लेकिन इस बार मौका वाकई खास था. क्योंकि अब प्रदेश में कांग्रेस की सरकार और कांग्रेस का उत्साह भी दोगुना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details