मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

हरीश रावत का कैलाश विजयवर्गीय पर तंज, खरीद-फरोख्त में माहिर खिलाड़ी उत्तराखंड पहुंचे - बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 के परिणामों की मदगणना हो रही है. कांग्रेस को डर सता रहा है कि बीजेपी 2016 की तरह इस बार भी कोई बड़ा खेल कर सकती है. वहीं बीजेपी ने अपने वरिष्ठ नेता कैलाश विजयवर्गीय को उत्तराखंड में ऑब्जर्वर बना कर भेजा है. इस पर हरीश रावत ने तंज कसा है. उन्होंने कहा है कि उत्तराखंड के लोकतंत्र के पहरुओं सावधान, कांग्रेस तो सावधान है ही''.

harish rawat kailash vijayvargiya
हरीश रावत का कैलाश विजयवर्गीय पर तंज

By

Published : Mar 10, 2022, 12:55 PM IST

भोपाल: उत्तराखंड की जनता प्रदेश की जिम्मेदारी किसे देने जा रही है, इसका फैसला 10 मार्च को हो रहा है. बीजेपी के ऑब्जर्वर कैलाश विजयवर्गीय देहरादून पहुंचे चुके हैं. ऐसे में कांग्रेस को विधायकों को खरीद-फरोख्त का डर सताने लगा है. अपने इस डर को कांग्रेस नेता और पूर्व सीएम हरीश रावत ने जाहिर भी किया है. इसीलिए उन्होंने उत्तराखंड के अन्य विपक्षी दलों के साथ अपनी पार्टी के नेताओं को भी सावधान रहने को कहा है.

हरीश रावत ने साधा निशाना
हरीश रावत ने बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय का नाम लिए बिना कहा कि बीजेपी के निवर्तमान विधायक की एक सार्वजनिक स्वीकारोक्ति अत्यधिक शर्मनाक है. उन्होंने दावा किया है कि दूसरी पार्टियों के निर्वाचित होने की प्रतीक्षारत उम्मीदवारों से उनकी पार्टी द्वारा संपर्क साध लिया गया है, तो निर्वाचन से पहले ही दलबदल करवाने की यह घोषणा लोकतंत्र के लिए एक बड़ी भारी चेतावनी है.

पढ़ें-मतगणना से पहले देहरादून में भाजपा की अहम बैठक, BJP के सभी बड़े नेता शामिल

लोकतंत्र के साथ खेल कर सकती है भाजपा
हरीश रावत ने बिना नाम लिए इशारों ही इशारों में कहा कि बंगाल में भी इन्होंने इसी तरीके की खरीद-फरोख्त की और पिटे भी. बिहार में भी इसी तरीके की खरीद-फरोख्त कोशिश की और पिटे भी. इस काम में इनका हौसला इतना बड़ा है कि 2016 में उत्तराखंड में की गई खरीद-फरोख्त के बाद अब फिर से ये पुराने शातिर खिलाड़ी उत्तराखंड पहुंच चुके हैं. ''मैं कहना चाहता हूं कि उत्तराखंड के लोकतंत्र पहरेदार सावधान, कांग्रेस तो सावधान है ही है''.

ABOUT THE AUTHOR

...view details