Happy Friendship Day 2022:जीवन में कुछ रिश्ते जन्म लेने से पहले ही निर्धारित हो जाते हैं और कुछ रिश्ते हम खुद बनाते हैं. ऐसे ही रिश्तों को दोस्ती का रिश्ता कहा जाता है. यह एक ऐसा रिश्ता होता है, जिसे हम खुद अपने हिसाब से चुनते हैं. बचपन से लेकर स्कूल, ग्रेजुएशन और फिर वर्कप्लेस पर कोई न कोई शख्स हमें मिल जाता है, जो हमारे जैसा होता है, जो हमारे बारे में सोचता है, हमारे साथ लाइफ एंज्वॉय करता है और हमारी मदद करता है. ऐसे ही शख्स को दोस्त कहते हैं.
Happy Friendship Day 2022: तेरी दोस्ती मेरा प्यार, जानिए अगस्त के पहले रविवार को ही क्यों मनाया जाता है फ्रेंडशिप-डे
अगस्त महीने के पहले रविवार को हर साल फ्रेंडशिप डे मनाया जाता है. इस साल अगस्त माह का पहला रविवार आज यानी 7 तारीख को पड़ रहा है. यह दिन दोस्तों और दोस्ती के लिए समर्पित एक खास दिन है. हमारे जीवन में दोस्ती और उसके मायने बदलते रहते हैं. (Happy Friendship Day 2022) जिंदगी के हर पड़ाव में हम बदलाव महसूस करते हैं. मित्रता दिवस नए दोस्त बनाने और पुराने दोस्तों को कनेक्टेड रखता है.
फ्रेंडशिप-डे का इतिहास:मैत्री दिवस मूल रूप से 1930 के दशक में हॉलमार्क कार्ड कंपनी के लिए एक विपणन रणनीति (मार्केटिंग स्ट्रेटजी) थी. संस्थापक जॉयस हॉल ने 2 अगस्त का दिन अपने करीबी लोगों के साथ मनाने के लिए तय किया. इस दिन एक-दूसरे को कार्ड भी देना तय किया गया. साल 1935 में अमेरिकी कांग्रेस ने अगस्त के पहले रविवार को मित्रता दिवस के रूप में घोषित किया.
फ्रेंडशिप डे कैसे मनाएं:
-एक-दूसरे को फ्रेंडशिप बैंड दे सकते हैं.
- अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फ्रेंडशिप डे मना सकते हैं. वीडियो कॉल के माध्यम से भी दोस्तों से संपर्क कर सकते हैं.
- अपने दोस्तों को कार्ड, फूल, उपहार भेज सकते हैं.
- उपहार खरीद कर दे सकते हैं.
- यादों को समेटकर (पुरानी फोटो की) एक शॉर्टफिल्म बना सकते हैं.
- पूरा दिन दोस्तों के साथ खेल कर बिता सकते हैं.
- अपनी और अपने दोस्त की फोटोज का कोलाज सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते हैं.