भोपाल।राजधानी की हमीदिया नर्सिंग कॉलेज की वाइस प्रिंसिपल रजनी नायर को हटाने की मांग काे लेकर नर्सिंग छात्र-छात्रा सोमवार सुबह से धरने पर बैठे थे. जीएमसी के डीन डॉ. अरविंद राय ने धरने पर बैठे नर्सिंग स्टूडेंट्स को जांच कराने का आश्वासन भी दिया लेकिन स्टूडेंट्स नहीं माने. देर रात तक छात्र- छात्रा धरने पर बैठे रहे. नर्सिंग स्टूडेंट्स के विरोध को देखते हुए गांधी मेडिकल कॉलेज प्रबंधन ने कॉलेज की वाइस प्रिंसिपल नायर को हटा दिया. (Hamidia College vice principal removal) अब स्मिता टीजी को नर्सिंग कॉलेज का वाइस प्रिंसिपल बनाया गया है.
अभद्र टिप्पणी किए जाने का आरोप:हमीदिया कॉलेज में बने नर्सिंग कॉलेज की पूर्व उप प्राचार्य पर मानसिक प्रताड़ना और अभद्र टिप्पणी किए जाने के खिलाफ छात्राएं धरने पर बैठ गई थीं. सभी छात्राओं ने हस्ताक्षर किया ज्ञापन डीन को सौंप था. इसमें लिखा था कि रजनी नायर का व्यवहार छात्राओं के प्रति बेहद पीड़ादायी हैं, आए दिन छात्राओं के चरित्र संबंधित टिप्पणी इनके द्वारा की जाती है.