भोपाल। शनिवार को Habibganj स्टेशन का नाम बदलकर Rani Kamlapati रेलवे स्टेशन कर दिया गया. PM Narendra Modi आज कमलापति स्टेशन का लोकार्पण करेंगे. स्टेशन से हबीबगंज का बोर्ड हटाकर मुख्य बिल्डिंग पर रानी कमलापति स्टेशन का बोर्ड लगा दिया गया.
Habibganj Now Rani Kamlapati Station:हबीबगंज का बोर्ट हटा, रानी कमलापति का बोर्ड लगा
भोपाल में हबीबगंज स्टेशन का बोर्ड हटाकर Rani Kamlapati रेलवे स्टेशन का बोर्ड लगा दिया गया है. शनिवार को ही Habibganj स्टेशन का नाम विधिवत रुप से रानी कमलापति रेलवे स्टेशन हो गया. केन्द्र ने इसका गजट नोटिफिकेशन भी शनिवार को ही जारी कर दिया था. अब जिन यात्रियों को हबीबगंज के लिये टिकट करवानी है, उन्हें अब रानी कमलापति रेलवे स्टेशन के नाम से टिकट बुक करानी होगी. इसकी शुरुआत भी हो चुकी है. कल जहां हबीबगंज लिखा हुआ था, आज वहां रानी कमलापति रेलवे स्टेशन का बोर्ड भी लग गया है.
जर्मनी के Heidelberg रेलवे स्टेशन की तर्ज पर हुआ तैयार
राजधानी भोपाल का हबीबगंज स्टेशन अब रानी कमलापति स्टेशन हो गया है. स्टेशन के बाहर और अंदर सभी जगह के बोर्ड अब बदल दिए गए हैं. रानी कमलापति स्टेशन को पूरी तरह से एयरपोर्ट की तर्ज पर बनाया गया है. इसे जर्मनी के Heidelberg रेलवे स्टेशन की तर्ज पर तैयार किया गया है. 1955 में बने जर्मनी के इस स्टेशन पर रोज करीब 42000 यात्री आते हैं और कोई भी भीड़ नहीं होती है. इसी स्टेशन की तर्ज ओर यहां पर बैठने के पर्याप्त इंतजाम के साथ यहां पर मॉडर्न टॉयलेट, क्वालिटी फूड, म्यूजियम और गेमिंग जोन बनाया गया है. वर्ल्ड क्लास फैसिलिटी वाला पहला प्राइवेट स्टेशन देश का पहला विश्व स्तरीय यात्री सुविधाओं वाला प्राइवेट स्टेशन है. इसकी बिल्डिंग एनवायरमेंट फ्रेंडली है. साथ ही यहां पर सेफ्टी और सिक्योरिटी का पूरा इंतजाम किया गया है. इसके लिए 170 high-resolution वाले कैमरे लगाए गए हैं जिनका कंट्रोल रूम नई बिल्डिंग के ग्राउंड फ्लोर पर है.
स्टेशन में आएगी नेचुरल लाइट
कमलापति रेलवे स्टेशन की नई बिल्डिंग को इस तरह डिजाइन किया गया है, कि इसमें सूरज की रोशनी ज्यादा से ज्यादा उपयोग की जा सके. इस बिल्डिंग में वेंटिलेशन की अच्छी व्यवस्था की गई है. इसके साथ ही सोलर एनर्जी से बिजली उत्पादन भी यहां किया जा रहा है. स्टेशन की बिजली की कुल मांग 950 मेगावाट है. जबकि यहां लगी सोलर प्लांट से 660 किलो वाट तक बिजली बन सकती है. यहां पर जितनी भी लाइटें लगी हैं वह सब एलईडी हैं ,इसके साथ ही फाइव स्टार रेटिंग वाले पंखे यहां पर लगाए गए हैं.
पार्किंग की अच्छी व्यवस्था
स्टेशन में करीब 300 कारों 800 से अधिक दोपहिया, रिक्शा ,टैक्सी और बसों के लिए पार्किंग की व्यवस्था की गई है. पार्किंग में ड्रॉप ऑफ जॉन के लिए अलग से लाइन बनाई गई है. पैदल चलने वालों की आसानी के लिए फुटपाथ है.
कैफेटेरिया पूरी तरह तैयार
रानी कमलापति स्टेशन पर आधुनिकतम रेस्टोरेंट भी है. यहां फूड कोर्ट पर एक कैफेटेरिया की सुविधा यात्रियों के लिए की गई है. आने वाले दिनों में जल्द ही यहां पर कॉस्मेटिक सेंटर स्पा और सैलून की सुविधा भी मिलेगी. बच्चों के मनोरंजन के लिए टॉय ट्रेन होगी.