मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

ठंड से कांपा 'मध्यप्रदेश', कंपकंपाते हाथ किटकिटाते दांत...बाप रे बाप - शीत लहर में मध्य प्रदेश

मध्यप्रदेश ठंड से कांप रहा है. राजधानी भोपाल से लेकर समूचे मध्यप्रदेश में सर्द हवाओं ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है. ETV भारत आज आपको प्रदेश के तमाम जिलों की मौजूदा स्थिति बताएगा.

cold in mp
ठंड से कांपा 'मध्यप्रदेश'

By

Published : Dec 19, 2019, 3:07 PM IST

Updated : Dec 19, 2019, 3:15 PM IST

भोपाल। ये ठंड कंपकंपा रही है. बर्फीली हवाओं से प्रदेश ठिठुरने लगा है. हाथ काम नहीं कर रहे, नहाना तो दूर मुंह धोने का भी लोगों का मन नहीं कर रहा है. राजधानी भोपाल से लेकर समूचे मध्यप्रदेश में हवाओं ने कहर बरपा लिया है. क्या इंदौर, क्या जबलपुर, रायसेन, मंडला हर ओर बस त्राहिमाम मचा हुआ है. सुबह कोहरा डरा रहा है तो रात को पारा, मौसम वैज्ञानिक भी मान रहे हैं कि उत्तर-भारत में हुई जबरदस्त बर्फबारी से मध्यप्रदेश में ठंड हावी हो गई है. बर्फीली हवाओं के कारण ही रात और दिन के तापमान में गिरावट दर्ज हो रही है. ईटीवी भारत आज आपको मध्यप्रदेश के तमाम जिलों की तस्वीरें सीधे ग्राउंड जीरो से बताने जा रहा है.


राज्य के इन जिलों में पड़ रही कड़ाके की ठंड
भोपाल।राजधानी में भी ठंड से बुरे हाल हैं. राजधानी में रात में पारा तो सुबह कोहरे ने लोगों की मुश्किलें बढा़ दी है. हालांकि आज कोहरो थोड़ा कम रहा.

शहडोल ।कुछ दिन पहले हुई झमाझम बारिश के बाद अब शहडोल में सर्दी का सितम शुरु हो गया है. यहां रोजाना तापमान गिर रहा है, तो वहीं कोहरे ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है. कोहरे की वजह से विजिबिलिटी काफी कम हो गई है. आलम ये है कि, अलाव के पास बैठे- बैठे लोगों का दिन गुजर रहा है.

ठंड से कांपा 'मध्यप्रदेश'

उज्जैन । एक तस्वीर ये भी है. उज्जैन में ठंड इतनी बढ़ चुकी है कि यहां लोगों को तो ठंड लग ही रही है. भगवान को भी ठंड लगने लगी है. भगवान को ठंड न लगे इसके लिए भक्त गर्म कपड़े, हीटर, और गर्म पानी से भगवान को नहला रहे हैं. उज्जैन के इस्कॉन मंदिर में भगवान श्री कृष्ण बलराम, राधा और रुकमणी के साथ-साथ सांदीपनि को ठंड से बचाने के लिए शॉल और स्वेटर पहनाए जा रहे हैं.


जबलपुर । यहां भी भगवान को ठंड से बचाने के प्रयास किए जा रहे हैं. लोगों के साथ-साथ भगवान भी रजाई में आ गए हैं. इंदौर के खजराना में भगवान गणेश और उनके परिवार को गर्म कपड़े पहनाए गए हैं. भगवान को ठंड न लगे, इसलिए हिमाचल प्रदेश के भक्तों ने गणेश जी को रजाई भेजी है.


ग्वालियर ।यहां किसानों को खेतों में जाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. सुबह-सुबह खेतों में जाते किसान ठंड से परेशान हैं.
इधर रीवा में झुग्गी-बस्तियों के साथ-साथ फुटपाथ में रहने वाले लोगों को सबसे ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. नगर निगम भी इन लोगों की परेशानियों को नजरअंदाज कर रहा है.


घना कोहरा रहेगा जारी
उत्तर पश्चिमी मैदानी इलाकों में उत्तर-पश्चिमी हवाएं मजबूत होने की प्रबल संभावना है। मैदानी इलाकों में न्यूनतम तापमान में और गिरावट हो सकती है। कोहरे की परत में विराम मंगलवार की तुलना में बुधवार को लग सकता है। उत्तर पश्चिमी भारत और पूर्वोत्तर भारत के कई हिस्सों में मध्यम से घना कोहरा जारी रहेगा। मध्यम से घने कोहरा पूर्वी भारत, मध्य प्रदेश सहित पूरे मध्य भारत में दिखाई दे सकता है


न्यूनतम तापमान में रहेगी गिरावट जारी


मप्र में न्यूनतम तापमान गिरावट जारी रह सकती है। आगामी 24 घंटों के दौरान प्रदेश के ग्वालियर, चंबल, रीवा, शहडोल, इंदौर, भोपाल, होशंगाबाद, उज्जैन संभागों के जिलों में कुछ स्थानों पर कोल्ड डे के साथ ही कहीं-कहीं सीवियर कोल्ड डे हो सकता है.

आगामी 24 घंटों में कहां-कहां रहेगा कोहरा


ग्वालियर - घना कोहरा
चंबल - घना कोहरा
भोपाल - कोहरा
उज्जैन - घना कोहरा
सागर - घना कोहरा
रीवा- आशिंक कोहरा
जबलपुर- घना कोहरा
शहडोल संभागों के जिलों में मध्यम से घना कोहरा छाने की संभावना है.


जहां जरूरत है वहां नगर निगम को अलाव की व्यवस्था जरूर करनी चाहिए. प्रशासनिक स्तर पर बरती गई लापरवाही की वजह से अभी तक ठंड से बचाव की तैयारियां पूरी नहीं हो पाई है । यहां तक प्रदेश में अस्थायी रैन बसेरों पर ठंड से बचाव के पर्याप्त उपाय नहीं किए गए हैं. गलन भरी ठंड में लोग ठिठुरने को विवश हैं. साधन नहीं मिलने पर यात्रियों को रेलवे और बस स्टेशन पर ठिठुरना मजबूरी है. बस स्टेशन में टैंट लगाकर अस्थाई रैन बसेरा बनाया गया है।. लेकिन कोई इंतजाम नहीं है.

Last Updated : Dec 19, 2019, 3:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details