भोपाल: हिंदू धर्म में त्रयोदशी को बेहद शुभ माना जाता है. त्रयोदशी तिथि भगवान शंकर को समर्पित है और त्रयोदशी तिथि (Trayodashi Tithi) के दिन प्रदोष व्रत (guru pradosh vrat december ) किया जाता है. त्रयोदशी प्रत्येक महीने दो बार आती है, इसलिए प्रदोष व्रत भी महीने में दो बार किया जाता है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, प्रदोष व्रत के दिन विधि पूर्वक भगवान शिव (lord shiva ji) की पूजा करने से भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं. प्रदोष व्रत (pradosh vrat december) करने से संतान सुख और पारिवारिक सुख की प्राप्ति होती, विशेषकर चंद्र ग्रह के दोष दूर होते हैं, भगवान शिव (god shiva ji) की प्रसन्नता लिए प्रदोष व्रत और मासिक शिवरात्रि (mashik shivratri december) करना अति उत्तम होता है. इस बार दिसंबर 2021 मार्गशीर्ष (अगहन ) माह में मासिक शिवरात्रि और प्रदोष व्रत दोनों का पूजन एक ही दिन होने का विशिष्ट संयोग बन रहा है.
प्रत्येक मास की शुक्ल पक्ष और कृष्ण पक्ष त्रयोदशी तिथि के दिन प्रदोष व्रत किया जाता है. भगवान शिव प्रदोष व्रत करने वाले अपने भक्तों की मनोकामनाएं जरूर पूरी करते हैं. ऐसा माना जाता है कि शिव जी को प्रसन्न करना बहुत ही आसान है. भगवान शिव (lord shiv ji) केवल सामान्य जलाभिषेक और पूजा-अर्चना से ही खुश हो जाते हैं. प्रदोष व्रत अत्यंत शुभ और फलदाई माना जाता है. जो भी व्यक्ति उपवास करता है उसकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं, उसे कभी भी कोई कष्ट नहीं होता.
गुरुवार (thursday) के दिन पड़ने वाले प्रदोष व्रत को गुरु प्रदोष व्रत (guru pradosh vrat december) कहा जाता है. इस व्रत का महात्म्य गुरुवार को होने से और अधिक बढ़ जाता है. इस दिन भगवान शिव के साथ भगवान विष्णु जी (lord vishnu ji) जी का पूजन भी किया जाता है. जिन लोगों की कुंडली में गुरु ग्रह खराब होता है, उन्हें विशेष तौर पर ये व्रत करना चाहिये. गुरु ग्रह अच्छा होने से जीवन में सुख-समृद्धि आती है, आर्थिक स्थिति मजबूत होती है और कर्ज से मुक्ति मिलती है.
प्रदोष व्रत (pradosh vrat) करने के इच्छुक व्यक्ति को त्रयोदशी के दिन प्रातः सूर्योदय से पूर्व उठना चाहिए. नित्यकर्मों से निवृत्त होकर, भगवान का स्मरण करते हुए व्रत का संकल्प लें अब पूजा स्थान पर दीप प्रज्वलित करके भगवान को फल फूल आदि अर्पित करें. गुरु प्रदोष (guru pradosh vrat) के दिन स्न्नान आदि के बाद साफ हल्के पीले या गुलाबी कपड़े पहने या स्वच्छ वस्त्र धारण करें. आप मंदिर जाकर भी पूजन कर सकते हैं. अगर आप घर पर पूजा कर रहे हैं तो रेशमी कपड़े से मंडप सजाएं और शिवलिंग स्थापित करें.
गुरु प्रदोष (guru pradosh vrat) के दिन भगवान शिव के साथ भगवान विष्णु (lord vishnu ji) जी का पूजन भी किया जाता है. भगवान विष्णु गुरुवार के अधिष्ठाता देव हैं इसलिए भगवान विष्णु की विविध प्रकार से पूजा की जाती है, जैसे कि केले के पेड़ के नीचे गाय के घी का दीपक जलाकर ॐ नमो भगवते वासुदेवाय, विष्णु भगवान के 108 नामों का जाप, नारायण स्तोत्र, लक्ष्मी-नारायण स्तोत्र, विष्णु सहस्त्रनाम आदि का पाठ करें।
Surya Grahan 2021 : जानिये वर्ष के अंतिम सूर्य ग्रहण के समय और सूतक काल की संपूर्ण जानकारी
भगवान शिव का गंगा जल से अभिषेक करें और चंदन लगाएं. धूप-दीप प्रज्जवलित कर महादेव और शिव परिवार पार्वती, गणेश (lord ganesh), कार्तिक, नंदी, शिवगणों की पूजा करें. पूजा के दौरान शिवलिंग का रुद्राभिषेक (rudrabhishek) जल, दूध, दही, शक्कर, शहद, शुद्ध घी, गन्ने के रस आदि से करें. शिवलिंग पर धतूरा, बेलपत्र और श्रीफल चढ़ाएं. अब आप शिव जी की धुप-दीप, फल और फूल आदि से पूजा-अर्चना करें. शिव पूजा करते समय आप शिव तांडव स्त्रोत, शिव पुराण, शिवाअष्टक और शिव चालीसा का पाठ करें. प्रदोष व्रत (pradosh vrat) के दिन भगवान शिव को साबुत चावल की खीर का भोग लगाएं तथा भगवान विष्णु को पीले फल फूल अर्पण करें. इस बात का ध्यान रखें भगवान को सिर्फ सात्विक चीजों का भोग लगाया जाता है. भगवान शिव की आरती करें. इस प्रकार गुरु प्रदोष व्रत (guru pradosh vrat) करने पर हमें भगवान शिव, विष्णु और बृहस्पति देव और चंद्र देव की कृपा प्राप्त होगी।
मासिक शिवरात्रि (mashik shivratri december ) की व्रत विधि
प्रत्येक मास की कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि पर मासिक शिवरात्रि का पावन व्रत किया जाता है. भगवान शिव इस दिन अपने भक्तों की अधूरी मनोकामना जरूर पूरी करते हैं. मासिक शिवरात्रि के दिन भगवान शिव और पार्वती माता की विधि विधान से पूजा की जाती है. ज्योतिषाचार्य जितेंद्र महाराज ने बताया कि मासिक शिवरात्रि (mashik shivaratri december) के दिन भक्त बेलपत्र, गंगाजल, भांग, चंदन, शहद, गाय का दूध और माता पार्वती को श्रृंगार की सामग्री आदि अर्पित कर पूजा कर सकते हैं. जो भक्त भगवान शिव के लिए शिवरात्रि का व्रत रखेंगे, वो लोग अगले दिन के सूर्योदय तक बिना अन्न के भगवान भोलेनाथ की पूजा-उपासना करेंगे। सूर्योदय के बाद ही व्रत रखने वाले लोग पारण करेंगे.
गुरु प्रदोष व्रत महत्वपूर्ण समय (guru pradosh vrat 2 december)
व्रत- गुरु प्रदोष व्रत
दिन- गुरुवार, 2 दिसंबर