भोपाल।कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता समेत सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है. आजाद ने 5 पन्नों का लेटर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को भेजा है. इस लेटर में उन्होंने कांग्रेस में शामिल होने से छोड़ने तक के सफर के बारे में बताया है. आजाद के इस्तीफे के बाद बीजेपी को कांग्रेस पर तंज कसने का मौका मिल गया है.
गुलाम नबी आजाद ने अपने पांच पन्ने के इस्तीफे में लिखीं ये बड़ी बातें
तुष्टिकरण की राजनीति के चलते कांग्रेस नेतृत्व अब अप्रासंगिक हो रहा है :एमपी में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने गुलाम नबी आजाद के कांग्रेस छोड़ने पर कहा कि "कांग्रेस एक डूबता जहाज है, जहां कोई नहीं रहना चाहता. यह कांग्रेस की रीति नीति और लीडरशिप पर बड़ा सवाल है. कांग्रेस को अध्यक्ष बनाने के लिए योग्य नेता ढूंढने से नहीं मिल रहे , गांधी परिवार में सिमट कर रह गई है कांग्रेस." वीडी शर्मा ने कहा कि- "तुष्टिकरण की राजनीति के चलते कांग्रेस नेतृत्व अब अप्रासंगिक हो रहा है और कांग्रेस देशभर में अपना अस्तित्व खो रही है. यही कारण है कि गुलाम नबी आज़ाद समेत कई कांग्रेसी नेता और कार्यकर्ता पार्टी छोड़ रहे हैं."
भारत जोड़ो यात्रा से पहले कांग्रेस छोड़ो यात्रा शुरू हो गई :उधर,गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि," यह तो होना ही था. भारत जोड़ो यात्रा शुरू होने से पहले कांग्रेस छोड़ो यात्रा शुरू हो गई है, इसी हफ्ते में तीन विकेट हो गए हैं. कांग्रेस में भगदड़ का आलम है और उन्हें भारत जोड़ो यात्रा निकालने की जगह कांग्रेस जोड़ो यात्रा निकालनी चाहिए, कांग्रेस एक डूबता जहाज है." (Gulam Nabi Azad) (VD Sharma) (Gulam Nabi Azad Resigns from Congress)