मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

प्रदेश में सितम ढा रहा नौतपा, गर्मी से परेशान लोग कर रहे हैं मानसून का इंतजार

नौतपा के आखिरी दिनों में भी सूरज अपने तेवर दिखाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा है. प्रदेशवासी भीषण गर्मी से परेशान हैं. लोग अब मानसून का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. शनिवार को भोपाल में अधिकतम तापमान 44.1 डिग्री तो वहीं सबसे ज्याद 47 डिग्री तापमान के साथ खजुराहो, ग्वालियर और दमोह प्रदेश के सबसे गर्म शहर रहे.

भोपाल, मौसम विभाग

By

Published : Jun 1, 2019, 9:58 PM IST

Updated : Jun 1, 2019, 10:04 PM IST

भोपाल। नौतपा के आखिरी दिनों में भी प्रदेश के लगभग सभी इलाके गर्मी से झुलस रहे हैं. तेज धूप और लू ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है. हालात ये हैं कि लोग अपने घरों को छोड़कर बाहर निकलने से कतरा रहे हैं. सभी संभागों में तापमान कम होने का नाम नहीं ले रहा है. हालातों से अनुमान लगाया जा रहा है कि फिलहाल गर्मी से राहत की कोई उम्मीद नजर नहीं आ रही है.


प्रदेश के तापमान के बारे में जानकारी देते हुए मौसम विभाग के उदय सरवटे ने बताया कि इस समय कोई भी सिस्टम मौजूद ना होने के कारण तापमान बढ़ा हुआ है और आने वाले दिनों में भी तापमान कम होने की कोई उम्मीद फिलहाल दिखाई नहीं दे रही है.
6 जून तक केरल में दस्तक देगा मानसून
देश में अगर मानसून की बात करें तो 6 जून तक केरल में मानसून के दस्तक देने की संभावना जताई जा रही है. भीषण गर्मी से परेशान प्रदेश के लोग अब मानसून का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि मानसून आने का समय कुछ आगे पीछे हो सकता है, जिसके कारण प्रदेश में भी मानसून इस बार देरी से दस्तक देगा. राहत की बात ये है कि इस बार मौसम वैज्ञानिक अच्छी बारिश होने की संभावना जता रहे हैं.

प्रदेश में जारी भीषण गर्मी का दौर
47 डिग्री तापनाम के साथ इन शहरों में गर्मी का कहर ज्यादामध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल की बात करें तो शनिवार को दिन का अधिकतम तापमान 44.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. इसके अलावा 47 डिग्री तापमान के साथ खजुराहो, ग्वालियर और दमोह प्रदेश के सबसे गर्म शहर रहे. इस वक्त प्रदेश का ऑलओवर तापमान 41 डिग्री से लेकर 47 डिग्री के बीच बना हुआ है.
Last Updated : Jun 1, 2019, 10:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details