भोपाल।मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निवास पर होली पर रंग-अबीर और गुलाल जमकर उड़ा. सीएम चौहान भी इस मौके पर नाचने-गाने में पीछे नहीं रहे. कोरोना महामारी के कारण बीते 2 सालों से होली का जो फीका रंग था वह इस बार पूरी तरह रंग बिरंगा नजर आया. सीएम निवास पर भी 2 साल भव्य तरीके से होली मिलन के इंतजाम किए गए थे. यहां आने वाले नेताओं, कार्यकर्ताओं और समर्थकों के लिए खाना-पीना, ठंडाई और मिठाई का खास प्रबंध था. जिसपर तकरीबन 10 लाख रुपए खर्च किए गए थे.
सीएम आवास पर मना होली का जश्न सीएम ने गाया लोकगीत
इस दौरान सत्ता और संगठन के लोग सीएम हाऊस पर होली रंग में सराबोर नज़र आए. मुख्यमंत्री आवास पर उपस्थित सभी ने सीएम के साथ होली खेली. मुख्यमंत्री ने भी होली की शुरुआत बुंदेलखंडी लोकगीत से की. इस मौके पर सीएम शिवराज अलग-अलग गीत लोकगीत गाए. सभी लोगों ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली की बधाई दी.
हुरियारों के लिए खाने का बेहतर इंतजाम
हुरियारों के लिए मुख्यमंत्री निवास पर नाश्ते और भोजन का विशेष प्रबंध किया गया था. जिसमें गुझिया, बालूशाही, हलवा, भजिए, आलू टिकिया और ठंडा दूध था. बताया गया की सीएम आवास पर पहुंचे हुरियारों के लिए किए गए इंतजाम पर लगभग 10 लाख रुपये का खर्च हुआ.
ईटीवी भारत के जरिए सीएम शिवराज ने प्रदेशवासियों को दी होली की बधाई होली के रंग में सराबोर हुए एमपी के मुखिया शिवराज सिंह, प्रदेशवासियों को दी बधाई
महिला मोर्चा के साथ 'मामी' ने भी खेली होली
होली के मौके पर सीएम हाउस में होली का रंग चारों ओर बिखरा नजर आया. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की पत्नी साधना सिंह ने भी बीजेपी महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को रंग गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी. साधना सिंह ने कहा यह त्योहार उल्लास और उमंग का है. साधना सिंह के साथ गोविंदपुरा विधायक कृष्णा गौर भी इस दौरान मौजूद रहीं, उन्होंने भी होली पर बधाई देते हुए कहा कि देश में 10 मार्च को आए चुनाव नतीजों के बाद से ही उत्सव का माहौल है. पूर्व प्रोटेम स्पीकर और विधायक रामेश्वर शर्मा ने भी होली मनाई. रामेश्वर शर्मा ने रंग गुलाल के साथ पानी की होली को सेलिब्रेट किया. भोपाल बीजेपी के नेता आलोक शर्मा भी वहां मौजूद थे. इस दौरान शर्मा ने कहा कि होली का त्यौहार परंपरा उल्लास और उमंग का त्यौहार है. 4 राज्यों में मोदी सरकार के आने से त्योहार में अलग रंग है.