मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

शासकीय शिक्षकों को नहीं मिलती 1 तारीख में तनख्वाह, मांग पूरी ना होने पर दी आंदोलन की चेतावनी

शिक्षकों की केवल एक मांग है कि जो वेतन उन्हें महीने की 5 या 10 तारीख को मिलती थी, वह वेतन 1 तारीख को मिले.

शासकीय शिक्षकों की मांग

By

Published : May 5, 2019, 8:55 PM IST

भोपाल। राजधानी के सरकारी शिक्षकों को 1 तारीख को वेतन का भुगतान नहीं किया जाता है, जिसको लेकर शिक्षकों में खासी नाराजगी है. शिक्षकों की केवल एक मांग है कि जो वेतन उन्हें महीने की 5 या 10 तारीख को मिलती थी, वह वेतन 1 तारीख को मिले.

शासकीय शिक्षकों की मांग

सरदार वल्लभभाई स्कूल के प्रधानाध्यापक सुभाष सक्सेना ने बताया कि शिक्षक दिन और रात मेहनत करते हैं. शिक्षकों के ऊपर कई सारे लोन भी हैं, बच्चों का एजुकेशन लोन, होम लोन सहित अन्य लोन उन्होंने ले रखे हैं, लेकिन वेतन कभी भी 1 तारीख को नहीं आता है. जिसकी वजह से उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ता है.

मामले को लेकर शिक्षकों ने शिक्षा मंत्री को भी पत्र लिखा है. उच्च शिक्षा मंत्री को भी आवेदन दिया गया है, लेकिन इसके बावजूद उनकी शिकायतों का निराकरण नहीं किया जा रहा है. एक तरह से शिक्षकों का खून चूसने का काम कर रहे हैं. शिक्षकों का कहना है कि 23 मार्च तक अगर उनकी मांगे पूरी नहीं की जाती है तो 24 मार्च को शिक्षक उग्र आंदोलन करेंगे.

उनका कहना है कि इतनी भीषण गर्मीयों में जहां पर किसी भी प्रकार की सुविधाएं नहीं है, इसके बावजूद शिक्षक अपना अध्यापन निर्वाचन कार्य और सैकड़ों गैर शिक्षक कार्य में दिन-रात पूरी जिम्मेदारी से लगा हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details