मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

सिंधिया को राज्यसभा भी भेजा जाए और प्रदेश अध्यक्ष भी बनाया जाएः मंत्री गोविंद सिंह राजपूत - मंत्री गोविंद सिंह राजपूत

परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद दोनों बनाने की मांग की है. उनका कहना है कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनवाने में सिंधिया का योगदान महत्वपूर्ण था, जिसे नकारा नहीं जा सकता.

bhopal news
सिंधिया और गोविंद सिंह राजपूत

By

Published : Jan 17, 2020, 12:44 PM IST

Updated : Jan 17, 2020, 1:48 PM IST

भोपाल।ज्योतिरादित्य सिंधिया के भोपाल दौरे के बाद से ही प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए अटकलें तेज हो गई हैं. प्रदेश के परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया को राज्यसभा भी भेजा जाना चाहिए और उन्हें प्रदेश अध्यक्ष पद की कमान भी देनी चाहिए, क्योंकि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनाने में सिंधिया की भूमिका महत्वपूर्ण थी.

ज्योतिरादित्य सिंधिया को बनाया जाए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्षः मंत्री गोविंद सिंह राजपूत

मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थक माने जाते हैं. उन्होंने कहा कि सिंधिया को राज्यसभा और प्रदेश अध्यक्ष दोनों की कमान देनी चाहिए, क्योंकि विधानसभा चुनाव में राहुल गांधी ने मध्यप्रदेश में दो चेहरों को ही आगे किया था, जिनमें सिंधिया और कमलनाथ शामिल थे. विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत में सिंधिया का महत्वपूर्ण योगदान है, जिसे भुलाया नहीं जा सकता है.

गोविंद सिंह ने कहा कि हालांकि यह सभी निर्णय हाईकमान को लेना है, लेकिन आज हम सब जिस हैसियत में है, उसे भुलाया नहीं जा सकता. इसमें सिंधिया की महत्पूर्ण भूमिका है. सिंधिया मध्य प्रदेश की प्रगति और विकास चाहते हैं. उन्होंने कहा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया को नेशनल कांग्रेस का महासचिव बनाया गया है और उन्हें जो भी जवाबदारी मिलेगी, हम सभी लोग मिलकर उसे पूरी निष्ठा के साथ निभाएंगे.

मंत्री राजपूत ने सिंधिया के लिए आयोजित किया था डिनर

ज्योतिरादित्य सिंधिया फिलहाल भोपाल के दौरे पर हैं. परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने अपने निवास पर सिंधिया के लिए डिनर का आयोजन भी किया था, जिसमें प्रदेश सरकार के मंत्री और कांग्रेस विधायक शामिल हुए थे. सिंधिया की यह डिनर डिप्लोमेसी सियासी गलियारों में चर्चा का विषय बनी हुई है, क्योंकि इस आयोजन में सीएम कमलनाथ को भी आमंत्रित किया गया था, लेकिन वे आयोजन में नहीं पहुंचे, जिसकी चर्चा तेज है. खास बात यह है कि इस आयोजन को सिंधिया के शक्ति प्रदर्शन से भी जोड़कर देखा जा रहा है.

Last Updated : Jan 17, 2020, 1:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details