बिजली बिलों में गड़बड़ी सरकार के लिए बनी सिरदर्द, समाधान के लिए समितियों को दिये जाएंगे अधिकार - बिजली बिलों में गड़बड़ी
सरकार के पास बड़ी संख्या में बिजली बिलों को लेकर शिकायतें पहुंच रही हैं, जिस पर मुख्यमंत्री कमलनाथ ने बिजली बिलों के निराकरण के लिए पूर्व में गठित की गई सामंजस्य समितियों को अधिकार देने के निर्देश दिए हैं.
बिजली बिलों में गड़बड़ी के चलते समितियों को दिये जाएंगे अधिकार
भोपाल। बिजली बिलों में हो रही गड़बड़ी सरकार के लिए सिरदर्द बन गयी है, सरकार के पास बड़ी संख्या में बिजली बिलों को लेकर शिकायतें पहुंच रही हैं. जिस पर कैबिनेट बैठक में भी चर्चा की गई है, मुख्यमंत्री कमलनाथ ने बिजली बिलों के निराकरण के लिए पूर्व में गठित की गई सामंजस्य समितियों को अधिकार देने के निर्देश दिए हैं.