भोपाल।कोरोना महामारी से जंग में भारत सरकार ने मध्यप्रदेश सरकार को सहायता भेजी है. भारत सरकार ने इंदौर के लिए एक विशेष टीम भेजी है. पिछले कई दिनों से इंदौर में लगातार कोरोना महामारी के आंकड़े बढ़ रहे हैं. जिस पर भारत सरकार द्वारा भेजी गई स्पेशल टीम को लेकर सीएम शिवराज ने पीएम मोदी को धन्यवाद कहा है.
सीएम शिवराज ने अपने पहले ट्वीट में लिखा है कि इंदौर में हमारे साथ #Covid-19 की लड़ाई में सहयोग के लिए केंद्र सरकार द्वारा एक विशेष टीम भेजी गई है. हम इस टीम का स्वागत करते हैं और उनके सुझावों से हमें इंदौर में कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने में जल्द से जल्द सफलता मिलेगी.