भोपाल। पेंशनर्स को अब अपनी पेंशन जारी (pensioners alive certificate) रखने के लिए हर साल जीवन होने का प्रमाणपत्र देने बैंक नहीं (doorstep service for pensioners) जाना होगा.बीमार और अति वरिष्ठ पेशनर्स के लिए डिजिटल अलाइव सर्टिफिकेट सबमिट करने की सुविधा शुरू की गई है. प्रदेश सरकार के वित्त विभाग ने आदेश जारी किया है जिसके मुताबिक पोस्टमैन बायोमेट्रिक डिवाइस लेकर उनके घर पहुंचेगा और घर पर ही उनका अलाइव सर्टिफिकेट का सत्यापन कर उसे अपडेट किया जाएगा. आदेश सभी विभागों को जारी कर दिया गया है.
पेंशनर्स को खुशखबरी! जीवन प्रमाण पत्र के लिए मिलेगी डोर स्टेप सर्विस, पोस्टमैन घर आकर अपडेट करेगा सर्टिफिकेट, आदेश जारी - पोस्टमैन घर आकर अपडेट करेगा जीवन प्रमाण पत्र
पेंशनर्स को अब अपनी पेंशन जारी (pensioners alive certificate) रखने के लिए हर साल जीवन होने का प्रमाणपत्र देने बैंक नहीं (doorstep service for pensioners) जाना होगा.बीमार और अति वरिष्ठ पेशनर्स के लिए डिजिटल अलाइव सर्टिफिकेट सबमिट करने की सुविधा शुरू की गई है.
बीमार और अति वरिष्ठ पेंशनर्स को मिलेगी यह सुविधा
पेंशन धारक कर्मचारियों को अपनी पेंशन को जारी रखने के लिए हर साल जीवन प्रमाण पत्र अपडेट कराना होता है. इसके लिए उन्हें बैंक या निर्धारित केंद्र पर स्वयं पहुंचना होता है, लेकिन ऐसी स्थिति में उन पेंशनर्स को समस्या होती है जो या तो अति वृद्ध हो चुके हैं या फिर जो बीमार हैं. इसे देखते हुए अस्वस्थ एवं अति वरिष्ठ पेंशनर्स को डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र तैयार करने और प्रस्तुत करने के लिए डोर स्टेप सर्विस का विकल्प शुरू किया गया है. जिसमें पोस्टमैन घर आकर पेंशनर का सत्यापन कर जीवन प्रमाण पत्र जनरेट कर देंगे.