मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

सीएम शिवराज का बड़ा फैसला, NRA की परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर मिलेंगी सरकारी नौकरियां - सीएम शिवराज का बड़ा फैसला

सीएम शिवराज ने दूसरे प्रदेश के युवाओं को नौकरी नहीं देने के फैसले के बाद अब और बड़ा फैसला किया है. सीएम ने कहा कि NRA द्वारा आयोजित परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर ही शासकीय नौकरियां प्रदेश के युवाओं को मिलेंगी.

bhopal news
शिवराज सिंह चौहान, मुख्यमंत्री, मध्य प्रदेश

By

Published : Aug 20, 2020, 3:40 PM IST

भोपाल।मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश के युवाओं के लिए एक और फैसला लिया है. सीएम ने कहा कि राष्ट्रीय भर्ती एजेंसी यानी NRA द्वारा आयोजित परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर ही शासकीय नौकरियां प्रदेश के युवाओं को मिलेंगी. सीएम ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है. सीएम ने ट्विटर पर लिखा- अपने युवा बेटे-बेटियों के कल्याण के लिए हमने एक और अनूठा व क्रांतिकारी निर्णय लिया है. प्रदेश की शासकीय नौकरियों के लिए युवाओं को अलग से कोई परीक्षा देने की आवश्यकता नहीं होगी. राष्ट्रीय भर्ती एजेंसी द्वारा आयोजित परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर ही इन्हें प्रदेश की शासकीय नौकरियां मिलेंगी.

तीन स्तर का होगा कॉमन एग्जाम

राष्ट्रीय भर्ती एजेंसी (एनआरए) द्वारा आयोजित कॉमन एलेजिबिलिटी टेस्ट (सीईटी) तीन स्तर का होगा. उम्मीदवार अपनी योग्यता के हिसाब से परीक्षा चुन सकेंगे. कार्मिक मंत्रालय के अनुसार, सीईटी के ये तीन स्तर ग्रेजुएट, इंटर मीडिएट और हाई स्कूल तक पढ़े उम्मीदवारों के लिए निर्धारित किए गए हैं. टेस्ट के लिए आवेदन से लेकर प्रवेश पत्र प्राप्त करने तक पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन होगी. उम्मीदवार स्वयं अपना परीक्षा केंद्र चुन सकेंगे. सीईटी में उम्मीदवार के बैठने की कोई अधिकतम सीमा तय नहीं की गई है. यदि कोई राज्य सीईटी के स्कोर से भर्ती करना चाहता है तो उसे ये सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी. सीईटी से समय एवं धन दोनों की बचत होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details