मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

राज्यपाल लालजी टंडन नहीं मनाएंगे अपना जन्मदिन, कहा- कोरोना योद्धाओं का बढ़ाएं मनोबल - राज्यपाल लालजी टंडन

राज्यपाल लालजी टंडन ने कोरोना वायरस के चलते 12 अप्रैल को अपना जन्मदिन नहीं मनाने का फैसला किया है. राज्यपाल ने निर्देश दिए कि जब तक प्रदेश में लॉकडाउन है तब तक कोई आयोजन नहीं किया जाएगा.

लालजी टंडन, राज्यपाल
लालजी टंडन, राज्यपाल

By

Published : Apr 10, 2020, 6:52 PM IST

भोपाल। कोरोना के चलते पूरा प्रदेश परेशान है, ऐसे में राज्‍यपाल लालजी टंडन ने 12 अप्रैल को अपना जन्मदिन नहीं मनाने का फैसला किया है. राज्यपाल ने कहा है कि कोरोना वायरस के दौर में सोशल डिस्‍टेंसिंग के मापदंडों का पालन किया जाना आवश्‍यक है, इसलिए किसी तरह का सामाजिक उत्‍सव और आयोजन नहीं किया जाएगा.

राज्यपाल लालजी टंडन ने सभी से लॉकडाउन को सफल बनाने की बात की है. लालजी टंडने ने एक वर्ष तक राज्‍यपाल के रूप में मिलने वाले वेतन का 30 प्रतिशत कम लेने का निर्णय लिया है. जबकि प्रधानमंत्री कोरोना केयर फंड में भी 10 लाख रूपए और मुख्‍यमंत्री कोरोना राहत कोष में 10 लाख रूपए जमा कराए हैं.

राज्यपाल ने प्रदेश के लोगों को संदेश दिया कि संकट की इस घड़ी में सुरक्षा, स्‍वास्‍थ्‍य, स्‍वच्‍छता और संचार सेवाओं का बहादुरी से संचालन करने वाले कोरोना योद्धाओं और उनके परिजनों का मनोबल बढ़ाने के लिए हर अवसर पर उनका अभिवादन और उत्साहवर्धन करें. जिससे उनका मनोबल बढ़ेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details