नई दिल्ली/भोपाल। तकनीकी नवाचार और रणनीति से किसानों को समृद्ध बनाने के उद्देश्य से मोदी सरकार कई कार्यक्रमों का आयोजन कर रही है. जिसके चलते अब नई दिल्ली में मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के किसानों के लिए दो दिवसीय वर्कशॉप का आयोजन किया गया. जिसमें किसानों से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की गई साथ ही किसानों की समस्याओं को भी जाना गया.
वर्कशॉप से सरकार क्षेत्रीय किसानों की समस्या को उनके स्तर से निपटाने का प्रयास कर रही है. केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री पुरषोत्तम रुपाला ने बताया कि ये योजना उनके कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी की थी जिसे अब सभी राज्यों के प्रयोग में लाया जाएगा. उन्होंने बताया कि कार्यक्रमों के चलते किसानों को एक मंच से अपनी बात रखने का मौका दिया जाएगा. मंत्री, जनप्रतिनिधि के साथ अधिकारियों से लेकर वैज्ञानिक तक उनकी बात सुनने के बाद अपना निष्कर्ष देंगे और जरूरत पड़ने पर नीतिगत बदलाव भी किये जायेंगे.