मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

सरकार ने पहने हैं कागज के कपड़े, हमारे हाईकमान का पानी गिरा तो फिर क्या होगाः गोपाल भार्गव - बीजेपी

राजधानी भोपाल में बीजेपी ने नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव के नेतृत्व में कमलनाथ सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. इस दौरान गोपाल भार्गव ने एक बार फिर कमलनाथ सरकार गिराने की बात दोहराई.

गोपाल भार्गव और सीएम कमलनाथ

By

Published : Nov 4, 2019, 5:18 PM IST

Updated : Nov 4, 2019, 7:11 PM IST

भोपाल। किसानों की समस्या और बिजली बिल के मुद्दे पर बीजेपी ने कमलनाथ सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतर कर प्रदर्शन किया. राजधानी भोपाल में नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव के नेतृत्व में बीजेपी ने कलेक्टर कार्यालय तक मार्च निकालते हुए जमकर प्रदर्शन किया. इस दौरान गोपाल भार्गव ने कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस ने कागज के कपड़े पहने हुए हैं जिस दिन इस पर हमारे हाईकमान का पानी गिर गया उस दिन इस सरकार का क्या हश्न होगा ये सोच भी नहीं सकते.

गोपाल भार्गव ने साधा बीजेपी पर निशाना


गोपाल भार्गव ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि इस सरकार ने किसानों के साथ धोखा किया है. कांग्रेस ने चुनाव के समय नारा दिया था. किसानों का कर्जा माफ,बिजली बिल हाफ. लेकिन न तो कर्जा माफ हुआ और न बिजली बिल हाफ हुआ. उल्टा सरकार ने बड़े हुए बिजली बिल और लोगों को थमा दिए हैं. जबकि न तो किसानों का कर्जा माफ किया गया और न ही उन्हें मुआवजा दिया जा रहा है.


इस दौरान नेता प्रतिपक्ष ने एक बार फिर कमलनाथ सरकार गिराने की बात दोहराई है. उन्होंने कहा कि अगर हमारे हाईकमान का आदेश हो गया तो कमलनाथ सरकार गिरा देंगे. लेकिन हम ऐसा करना नहीं चाह रहे हैं. इस दौरान बीजेपी नेताओं ने मंच पर ही बढ़े हुए बिजली बिलों की होली जलाई. गोपाल भार्गव के नेतृत्व में बीजेपी नेताओं ने कलेक्टर कार्यालय तक रैली निकालकर विरोध प्रदर्शन किया.

Last Updated : Nov 4, 2019, 7:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details