मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

नेता प्रतिपक्ष ने की विधानसभा के वास्तुदोष को दूर करने का मांग, मंत्री ने भी किया समर्थन - विधानसभा का विशेष सत्र

नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने विधानसभा भवन में वास्तुदोष बताते हुए, हवन कराए जाने की मांग की है. खास बात यह है कि गोपाल भार्गव के इस बात का मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने भी समर्थन किया है.

By

Published : Jan 16, 2020, 3:28 PM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने एक के बाद एक विधायकों की मौत पर चिंता जाहिर की है. भार्गव ने कहा है कि, विधानसभा में वास्तुदोष है, जिसके चलते एक के बाद एक लगातार विधायकों की मौत हो रही है. उन्होंने काशी से विद्वान बुलाकर विधानसभा में अनुष्ठान करवाने की सलाह दी है.

गोपाल भार्गव ने कहा कि, वर्तमान विधानसभा को एक वर्ष हुआ और एक विधायक मौत हो गई. उन्होंने कहा कि, वो सदन में पिछले चालीस वर्षों से हूं. मैं देख रहा हूं कि सदन के एक कार्यकाल में ही दस से ग्यारह विधायक दिवंगत हो गए. उन्होंने कहा कि, वास्तु का अपना अलग महत्व है, पिछले कई समय में कई साथी दिवंगत हो गए है, इस कारणों को समझना चाहिए. मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने भी गोपाल भार्गव का समर्थन किया है

हाल ही में मुरैना जिले की जौरा विधानसभा से कांग्रेस विधायक बनवारी लाल शर्मा के निधन हो गया था, जिसके चलते जौरा विधानसभा सीट खाली हो गई है और यहां उपचुनाव होना है. पिछले 15 साल में भाजपा सरकार के दौरान प्रदेश में 31 उप चुनाव हुए हैं. इससे पहले भी मध्य प्रदेश विधानसभा के भवन में वास्तुदोष की बात सामने आती रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details