हैदराबाद। अब आपको गूगल के 992 इमोजी को नो जी कहना पड़ेगा. मतलब गूगल पर पहले नजर आने वाले 900 से ज्यादा इमोजी आपको नजर नहीं आएंगे. गूगल अपने 900 से ज्यादा इमोजी को रोल-आउट करने जा रहा है. जुलाई के आखिर तक आप इन इमोजी को ढूंढते रह जाएंगे.
डिजाइन पर काम कर रहा है गूगल
गूगल क्रोम सहित दूसरे प्लेटफार्म पर पहले से मौजूद 992 इमोजी के नए डिजाइन पर काम कर रहा है. इसलिए उसने इन इमोजी को रोल आउट किया जा रहा है. नए डिजाइन में सामने आने वाले इमोजी ज्यादा यूनिवर्सल, एक्सेसिबल और प्रामाणिक होंगे. इस पर खास ध्यान दिया जा रहा है. गूगल की 9 TO 5 वेबसाइट के मुताबिक गूगल अपने इमोजी को अधिक सटीक और लचीला बनाने के अलावा, उनके विश्व स्तर पर प्रासंगिक' होने की आवश्यकता को देखते हुए काम कर रहा है.
जुलाई के आखिर तक दिखना शुरू हो जाएंगे रिडिजाइन इमोजी
वेबसाइट के मुताबिक नए रिडिजाइन इमोजी सबसे पहले जीमेल और गूगल चैट में उपलब्ध होगा. जुलाई के अंत में यह क्रोम ओएस 92 में बेहतर इमोजी पिकर के साथ क्रोमबुक पर आएंगे. इस महीने के आखिर तक गूगल प्रोडक्ट्स में ये नए रिडिजाइन इमोजी दिखना शुरू हो जाएंगे. कंपनी की रिपोर्ट में कहा गया है कि नए इमोजी एंड्रॉइड 12 के लॉन्च के साथ फोन पर मौजूद होंगे .