कटनी/बीकानेर।सोशल मीडिया के जरिए बीकानेर से हजारों किलोमीटर दूर मध्य प्रदेश के कटनी के विजयराघवगढ़ तहसील में एक घायल गिद्ध को बचाने का मामला सामने आया है. विजयराघवगढ़ तहसील में एक व्यक्ति (Vijayraghavgarh Tehsil Madhya Pradesh Vulture Rescue) अविनाश आठलये को अपने गांव में सड़क किनारे एक गिद्ध घायल अवस्था में मिला था. अविनाश ने उस वक्त गिद्ध को पानी पिलाकर छोड़ दिया, लेकिन बाद में सोशल मीडिया पर इस घटना को लेकर उसने वीडियो पोस्ट कर दिया.
जिसके बाद बीकानेर के महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय के पर्यावरण विज्ञान के विभागाध्यक्ष प्रो. अनिल कुमार ने सोशल मीडिया के जरिए न सिर्फ गिद्ध की प्रजाति के बारे में बताया, बल्कि उसको रेस्क्यू करने के लिए भी कहा. जिस पर अविनाश ने आसपास गिद्ध के बारे में फिर से पता किया और दो दिन बाद में वह गिद्ध अविनाश को गांव में मिला और इसके बाद करीब 20 दिन तक प्रो. अनिल कुमार आदि ने इस गिद्ध के बारे में अविनाश से रोजाना संवाद रखा और गिद्ध के खाने-पीने और व्यवहार के बारे में जानकारी दी. 20 दिन अविनाश ने इस गिद्ध की सार संभाल की, जिसके बाद अब यह गिद्ध वन विभाग के स्थानीय अधिकारियों की मौजूदगी में वापस वन में छोड़ दिया.