भोपाल।राज्य शासन ने मध्य प्रदेश के पेंशनर्स को राहत देते हुए महंगाई भत्ते में 6 से 15 फीसदी तक की बढ़ोत्तरी कर दी है. वित्त विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं. आदेश के मुताबिक छठवां वेतनमान प्राप्त करने वाले पेंशनर्स और उनके परिजनों को मिलने वाली पेंशन पर महंगाई राहत 15 फ़ीसदी बढ़ी हुई मिलेगी, जबकि सातवां वेतनमान प्राप्त होने वाले पेंशनर्स को महंगाई राहत में 6 फ़ीसदी की बढ़ोतरी की गई है. इस बढ़ोतरी के बाद सातवां वेतनमान प्राप्त पेंशनर्स की महंगाई राहत 28 फ़ीसदी हो गई है. बढ़ी हुई पेंशन का लाभ 1 अगस्त 2022 से दिया जाएगा. (Good news for pensioners of mp chhattisgarh) (mp government dearness allowance increased)
Good News For Pensioners: महंगाई भत्ता 6 से 15 फीसदी तक बढ़ा, सरकार ने जारी किया आदेश - dearness allowance increased in mp chhattisgarh
आदेश के मुताबिक छठवां वेतनमान प्राप्त करने वाले पेंशनर्स और उनके परिजनों को मिलने वाली पेंशन पर महंगाई राहत 15 फ़ीसदी बढ़ी हुई मिलेगी, जबकि सातवां वेतनमान प्राप्त होने वाले पेंशनर्स को महंगाई राहत में 6 फ़ीसदी की बढ़ोतरी की गई है. Good news for pensioners of mp chhattisgarh, mp government dearness allowance increased
छत्तीसगढ़ की सहमति के बाद जारी हुए आदेश:छत्तीसगढ़ सरकार ने हाल ही में पेंशनर्स की राहत राशि में 6 परसेंट की बढ़ोतरी की थी. इसके बाद मध्य प्रदेश सरकार ने भी पेंशन में राहत राशि की बढ़ोतरी के लिए छत्तीसगढ़ वित्त विभाग को पत्र भेजकर बढ़ोतरी के लिए सहमति मांगी थी. छत्तीसगढ़ सरकार की सहमति के बाद वित्त विभाग ने राहत राशि बढ़ोतरी के आदेश जारी कर दिए हैं. हालांकि पेंशनर्स उम्मीद लगाए थे कि राज्य सरकार करीब 12 फीसदी महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी करेगी, क्योंकि मध्य प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों को राहत राशि के रूप में 34 फ़ीसदी का लाभ दिया जा रहा है.
- हालांकि राज्य सरकार ने सातवां वेतनमान प्राप्त पेंशनर्स को 6 परसेंट महंगाई राहत दी है. इसके बाद पेंशनर्स की महंगाई राहत बढ़कर 28 फ़ीसदी हो गई है.
- छठवां वेतनमान प्राप्त पेंशनर्स की महंगाई राहत में 15 फ़ीसदी की बढ़ोतरी की गई है इस बढ़ोतरी के बाद उनकी महंगाई राहत दर 189 फ़ीसदी हो गई है.प्रदेश में पेंशनर्स को बढी हुई महंगाई राहत 1 अगस्त से दी जाएगी.
- 80 साल और उससे अधिक आयु के पेंशनर्स को दी जाने वाली अतिरिक्त पेंशन पर भी यह महंगाई राहत देय होगी.
- घोषित की गई महंगाई राहत अर्धवार्षिक सेवा निर्मित असमर्थता तथा क्षतिपूर्ति पेंशन पर भी दे होगी.