मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

GGI INDEX 2021 ग्रुप बी के राज्यों में टॉप पर मध्य प्रदेश, कृषि संबंधित सेक्टर में दिखाई जबरदस्त ग्रोथ

(good governance index 2021)गुड गवर्नेंस इंडेक्स (जीजीआई) 2020-21 की लिस्ट जारी की. लिस्ट में गुजरात पहले स्थान पर, महाराष्ट्र दूसरे और गोवा तीसरे स्थान पर है. वहीं ग्रुप बी के राज्यों में एग्रीकल्चर और एलाइड सेक्टर में मध्य प्रदेश ने पहला स्थान (Madhya Pradesh top in group b state) हासिल किया है

GGI Index mp ranking
गुड गवर्नेंस इंडेक्स 2020-21

By

Published : Dec 25, 2021, 7:30 PM IST

भोपाल।केंद्र सरकार ने शनिवार को (good governance index 2021)गुड गवर्नेंस इंडेक्स (जीजीआई) 2020-21 की लिस्ट जारी की. लिस्ट में गुजरात पहले स्थान पर, महाराष्ट्र दूसरे और गोवा तीसरे स्थान पर है. वहीं ग्रुप बी के राज्यों में एग्रीकल्चर और एलाइड सेक्टर में मध्य प्रदेश ने पहला स्थान (Madhya Pradesh top in group b state) हासिल किया है. इस सेक्टर में एग्रीकल्चर और उससे जुड़े हॉर्टीकल्चर,एनिमल हसवेंड्री, फिशरीज, सॉइल एंड वॉटर कंजर्वेशन, पोल्ट्री और डेयरी फार्मिंग के क्षेत्र में प्रदेश ने बेहतर प्रदर्शन किया है. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने सुशासन सप्ताह के मौके पर जीजीआई सूची जारी की.

गुड गवर्नेंस इंडेक्स 2020-21

गुजरात ने दर्ज की 12 फीसदी से अधिक वृद्धि दर

जीजीआई सूची में केंद्र शासित प्रदेशों की सूची में दिल्ली सबसे ऊपर है. जबकि राज्यों में गुजरात ने 12% से अधिक की वृद्धि दर्ज की है. सूची में चुनावी राज्यों में इसमें सबसे अधिक चौंकाने वाली वृद्धि उत्तर प्रदेश ने दर्ज कराई है.यूपी ने
अपने 2019 के प्रदर्शन के मुकाबले 9% की वृद्धि दर्ज की है. यूपी ने वाणिज्य और उद्योग क्षेत्र में शीर्ष स्थान हासिल किया है, जो कि गुड गवर्नेंस के 10 मानकों में से एक था. जीजीआई सूची में 20 राज्यों ने इस बार अपने ऑवरऑल जीजीआई स्कोर में सुधार किया है.

10 सेक्टर और 58 संकेतकों के आधार पर जारी सूची

जीजीआई 2021 इंडेक्स के ढ़ाचे में 10 सेक्टर और 58 संकेतक शामिल किए गए हैं. इसमें कृषि और इससे संबंधित, वाणिज्य और उद्योग, मानव संसाधन विकास, सार्वजनिक स्वास्थ्य, सार्वजनिक बुनियादी ढांचा, आर्थिक शासन, सामाजिक कल्याण व विकास, न्यायिक व सार्वजनिक सुरक्षा, पर्यावरण और नागरिक केंद्रित शासन शामिल हैं. इन 10 क्षेत्रों के लिए 50 मानक निर्धारित किए गए, जिनके आधार पर राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की रैंकिंग तय की गई जिसके मुताबिक

- गुजरात ने आर्थिक शासन, मानव संसाधन विकास, सार्वजनिक बुनियादी ढांचे और उपयोगिताओं, सामाजिक कल्याण और विकास, और न्यायपालिका और सार्वजनिक सुरक्षा सहित 10 में से पांच क्षेत्रों में बेहद उम्दा प्रदर्शन किया है.

- महाराष्ट्र ने कृषि और एलाइड सेक्टर, मानव संसाधन विकास, सार्वजनिक बुनियादी ढांचे और उपयोगिताओं, और सामाजिक कल्याण और विकास में अच्छी उपस्थिति दर्ज कराई है.

- गोवा ने कृषि और एलाइड सेक्टर, वाणिज्य, उद्योग, आर्थिक शासन, सामाजिक कल्याण, विकास और पर्यावरण में बेहतरीन प्रदर्शन किया है.

- झारखंड ने अपने 2019 के प्रदर्शन की तुलना में 12.6% की वृद्धि दिखाते हुए सात क्षेत्रों में अच्छा प्रदर्शन किया है.

- राजस्थान ने 1.7% की वृद्धि दिखाई है. इसके अलावा पूर्वोत्तर और पहाड़ी राज्यों की श्रेणी में, मिजोरम और जम्मू-कश्मीर ने भी अच्छा प्रदर्शन किया है.जम्मू-कश्मीर में 1.3 % की वृद्धि दर्ज की गई है.

जीजीआई सूची जारी करने का सरकार का उद्देश्य सभी तय मानकों के हिसाब से राज्यों की वृद्धिदर का तुलनात्मक अध्य्यन करते हुए डाटा मुहैया करवाना है. ताकि विकास की नई रणनीति तैयार की जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details