भोपाल।सूबे के मुखिया शिवराज सिंह चौहान ने स्मार्ट सिटी पार्क में फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री और कश्मीरी पंडितों के साथ पौधारोपण किया. इस दौरान अग्निहोत्री ने ऐलान किया कि वे भोपाल में जेनोसाइड म्यूजियम बनाएंगे. सीएम शिवराज सिंह ने इसके लिए तुरंत हामी भर दी है और इसमें वो मदद देंगे. उन्होने कहा कि मैंने सीएम शिवराज को कहा है कि अगर हम विश्व गुरु बनेंगे तो इसमें मानवता सबसे बड़ी वजह होगी. MP शांति का टापू है और यहां एक जेनोसाइड म्यूजियम म्यूजियम बनाने के लिए अनुमति मिलना बहुत अहम है.
भोपाल में बनेगा म्यूजियम:अग्निहोत्री ने भोपाल में सीएम से कहा कि वे यहां जेनोसाइड म्यूजियम बनाना चाहते हैं और इसके लिए सरकार की अनुमति चाहिए. इस पर सहमति देते हुए सीएम ने कहा कि आपकी इस योजना में सरकार पूरी तरह से साथ है और आप योजना बनाईए. उन्होंने कहा कि कश्मीर से विस्थापित पंडित परिवारों के दर्द को दुनिया ने जाना है. हमारी सरकार जेनोसाइड म्यूजियम के लिए स्थान और आवश्यक सहायता उपलब्ध कराएगी.
द कश्मीर फाइल्स के निर्देशन विवेक अग्निहोत्री ने कहा कि इस म्यूजियम का निर्माण ह्यूमैनिटी का काम होगा. इसके लिए जल्द फंड रेजिंग कैंपेन की शुरुआत होगी. देश में कश्मीर पर बनने वाली अपनी तरह का पहला म्यूजियम होगा. इससे पहले देश में कहीं भी इस विषय पर ऐसे किसी प्रोजेक्ट पर पहल नहीं हुई. जब ये घोषणा हुई उस समय भोपाल में निवास करने वाला कश्मीरी पंडितों का समूह भी मौजूद था. विवेक अग्निहोत्री ने कहा कि मैं भोपाल का हूं. मेरी वाईफ इंदौर की हैं ऐसे में कश्मीर को लेकर जो पहल एमपी से हो रही है वो काबिल-ए-तारीफ है.