मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

एमपी में बनेगा जेनोसाइड म्यूजियम, कश्मीर में हुए नरसंहार को दिखाया जाएगा - kashmir plan of shivraj singh

‘द कश्मीर फाइल्‍स’ से चर्चा में आए निर्देशक विवेक अग्‍न‍िहोत्री ‘जेनोसाइड म्‍यूजि‍यम’ बनाएंगे इसमें मध्‍य प्रदेश उनकी मदद करेगी और जमीन मुहैया कराएगी. मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विवेक को काम शुरू करने के लिए कहा है और बाकि की हर जरूरी मदद मुहैया कराने के लिए आश्वस्त किया. अग्‍न‍िहोत्री ने म्‍यूजि‍यम को वक्त की जरूरत बताया और इससे अमानवीयता का दर्द बताने का सबसे बेहतरीन माध्यम कहा.(Genocide Museum to be built in MP)

CM Shivraj meet Vivek Agnihotri
विवेक अग्निहोत्री से मिले सीएम शिवराज

By

Published : Mar 25, 2022, 1:17 PM IST

Updated : Mar 25, 2022, 6:53 PM IST

भोपाल।सूबे के मुखिया शिवराज सिंह चौहान ने स्मार्ट सिटी पार्क में फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री और कश्मीरी पंडितों के साथ पौधारोपण किया. इस दौरान अग्निहोत्री ने ऐलान किया कि वे भोपाल में जेनोसाइड म्यूजियम बनाएंगे. सीएम शिवराज सिंह ने इसके लिए तुरंत हामी भर दी है और इसमें वो मदद देंगे. उन्होने कहा कि मैंने सीएम शिवराज को कहा है कि अगर हम विश्व गुरु बनेंगे तो इसमें मानवता सबसे बड़ी वजह होगी. MP शांति का टापू है और यहां एक जेनोसाइड म्यूजियम म्यूजियम बनाने के लिए अनुमति मिलना बहुत अहम है.

भोपाल में बनेगा म्यूजियम:अग्निहोत्री ने भोपाल में सीएम से कहा कि वे यहां जेनोसाइड म्यूजियम बनाना चाहते हैं और इसके लिए सरकार की अनुमति चाहिए. इस पर सहमति देते हुए सीएम ने कहा कि आपकी इस योजना में सरकार पूरी तरह से साथ है और आप योजना बनाईए. उन्होंने कहा कि कश्मीर से विस्थापित पंडित परिवारों के दर्द को दुनिया ने जाना है. हमारी सरकार जेनोसाइड म्यूजियम के लिए स्थान और आवश्यक सहायता उपलब्ध कराएगी.

द कश्मीर फाइल्स के निर्देशन विवेक अग्निहोत्री ने कहा कि इस म्यूजियम का निर्माण ह्यूमैनिटी का काम होगा. इसके लिए जल्द फंड रेजिंग कैंपेन की शुरुआत होगी. देश में कश्मीर पर बनने वाली अपनी तरह का पहला म्यूजियम होगा. इससे पहले देश में कहीं भी इस विषय पर ऐसे किसी प्रोजेक्ट पर पहल नहीं हुई. जब ये घोषणा हुई उस समय भोपाल में निवास करने वाला कश्मीरी पंडितों का समूह भी मौजूद था. विवेक अग्निहोत्री ने कहा कि मैं भोपाल का हूं. मेरी वाईफ इंदौर की हैं ऐसे में कश्मीर को लेकर जो पहल एमपी से हो रही है वो काबिल-ए-तारीफ है.

कहां बने हैं जेनोसाइड म्यूजियम: यूं तो पूरी दुनिया में कई वॉर मेमोरियल हैं और साथ ही हिंसा की बड़ी घटनाओं को कई म्यूजियम्स में दिखाया गया है. मगर सबसे ज्यादा म्यूजियम होलोकास्ट की घटना को लेकर दुनिया में बने हैं जिनकी तादाद 6 है.

The Kashmir Files: PM मोदी पर बयानबाजी IAS नियाज खान को पड़ी भारी! बगावती तेवर अपनाने पर सरकार ने भेजा नोटिस

क्या है जेनोसाइड म्यूजियम? : जेनोसाइड म्यूजियम वह होता है जिसमें नरसंहार से संबंधित दस्तावेज इत्यादि रखे जाते हैं. CM शिवराज ने कहा कि 2008 में वो कश्मीरी पंडितों के सम्मेलन हिस्सा लेने श्रीनगर गए थे. वहां अमानवीयता की पराकाष्ठा पर अपनी राय सार्वजनिक तौर पर जाहिर की थी. ऐसे में जेनोसाइड म्यूजियम बनाना बड़ी पहल होगी. इसमें हर तथ्य को बेहद गंभीरता से लोगों के लिए रखा जाएगा. सीएम ने विवेक अग्निहोत्री को प्लान का खाका देने के लिए कहा गया है और कहा कि सरकार उनकी पूरी मदद करेगी. सीएम ने कहा की कश्मीर मां शारदा और भगवान शिव जी की पवित्र धरा है, जिसने दुनिया को ज्ञान का प्रकाश दिया है. वहीं अग्निहोत्री ने 'द कश्मीर फाइल्स' को एमपी में टैक्स फ्री करने पर मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया. , जहां उनका शाल पहनाकर स्वागत किया गया.

(Genocide Museum to be built in MP) (CM Shivraj meet Vivek Agnihotri) (CM Shivraj plant saplings with Vivek Agnihotri)

Last Updated : Mar 25, 2022, 6:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details