भोपाल।आज गणेश चतुर्थी का दूसरा दिन है. इस दिन भगवान गणेश के 'एकदंत' स्वरूप की अराधना की जाती है. कहा जाता है कि भगवान गणेश के इस रूप की आराधना करने से सभी रोग और पाप दूर हो जाते हैं. मोक्ष की भी प्राप्ति होती है. तो आइए गणेश चतुर्थी के दूसरे दिन हम आपको भगवान गणेश के दूसरे नाम 'एकदंत' के बारे में बताते हैं. यह भी जानें कि आखिर कैसे दूसरे दिन आप भगवान गणेश को प्रसन्न कर सकते हैं.
कैसे पड़ा भगवान गणेश का नाम 'एकदंत'
भगवान परशुराम से युद्ध करते समय गणेश जी का एक दांत टूट गया था. तब से उनका नाम 'एकदंत' हो गया. परशुराम जी ने भी भगवान गणेश की स्तुति 'एकदंत' स्वरूप में की थी. पंडित विष्णु राजोरिया ने बताया कि भगवान गणेश मोह-माया से परे हैं. भगवान गणेश के 'एकदंत' स्वरूप की अराधना करने से सभी रोग और पाप दूर हो जाते हैं. मोक्ष की प्राप्ति भी होती है.
11 सितंबर 2021 का राशिफलः इन राशियों पर बरसेगी भगवान गणेश की कृपा, जानिए अपना शुभ रंग और उपाय
जब तक गणेश जी के मुंह में दो दांत थे तब तक उनके मन में द्वैत भाव था, परंतु एक दांत वाला हो जाने के बाद से वह अद्वैत भाव वाले बन गए. एक शब्द माया का बोधक है और दांत शब्द मायिक का बोधक है. गणेश जी में माया और मायिक का योग होने से वह 'एकदंत' कहलाते हैं.