भोपाल। देशभर में गणेश उत्सव के चलते भगवान गणेश की अनोखी झाकियां बनाई गई है. राजधानी में भी कई जगह भगवान गणेश की विशाल झांकियां सजाई गई है. लगातार हो रही बारिश की वजह से झांकियों में लोगों की भीड़ कम देखी जा रही थी. लेकिन बारिश के रुकते ही लोग घर से निकलकर राजधानी में सजाई गई झांकियों के दर्शन कर रहे हैं.
भगवान गणेश की झाकियां बन रही लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र, सब करना चाहते हैं गणपति के दर्शन - गणपति के दर्शन
गणेश उत्सव राजधानी में हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. कई जगह भगवान गणेश की विशाल झांकियां सजाई गई हैं, जिन्हें देखने के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ रही है.
राजधानी के कई क्षेत्रों में तरह-तरह की गणेश झांकियां सजाई गई हैं, जो लोगों के आकर्षण का केंद्र बनी हुई है. गणपति की लुभावनी प्रतिमाएं भी लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रही हैं. रोजाना भगवान गणेश की महाआरती उत्साह के साथ आयोजित की जा रही है. महाआरती के बाद विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भव्य भजन संध्या का आयोजन किया जा रहा है.
गणेश उत्सव समाप्ति की ओर अग्रसर है. जल्द ही गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन हो जाएगा. इसे देखते हुए अब झांकियों पर भक्तों की भीड़ उमड़ने लगी है. हर व्यक्ति भगवान गणेश से अपनी मन की इच्छा पूर्ति के लिए प्रार्थना कर रहा है.