मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के घर विराजे 'बप्पा', दस दिनों तक सजा रहेगा गजानन का दरबार - सीएम हाउस में हुई गणपति की स्थापना

हर साल की तरह इस साल भी मुख्यमंत्री निवास में गणेश जी की मूर्ति स्थापना की गई है. सीएम के दोनों बेटे और पत्नी साधना सिंह ने सीएम हाउस में गणेशजी की प्रतिमा स्थापित की. अब अगले दस दिनों तक सीएम हाउस में गणपति बप्पा का दरबार सजा रहेगा.

bhopal news
भोपाल न्यूज

By

Published : Aug 22, 2020, 5:45 PM IST

भोपाल। गणेश चतुर्थी पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के घर भी गणपति बप्पा विराजमान हैं, सीएम की पत्नी साधना सिंह और दोनों बेटों ने घर पर गणपति बप्पा को विराजित कराया है. हालांकि, व्यवस्ताओं के चलते सीएम शिवराज इस वर्ष खुद प्रतिमा लेने नहीं पहुंचे.

मुख्यमंत्री की पत्नी साधना सिंह और बेटे कार्तिकेय व कुणाल माता मंदिर पहुंचे और भगवान गणेश की प्रतिमा खरीदी, जहां से साज-सज्जा के साथ भगवान गणेश की प्रतिमा लेकर सीएम हाउस के लिए रवाना हुए. अब अगले 10 दिनों तक सीएम हाउस में भगवान गणेश की पूजा होगी.

गणेश प्रतिमा लेने पहुंचे कार्तिकेय सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री और पूरे परिवार की ओर से प्रदेशवासियों को गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं दी. कार्तिकेय ने कहा कि ग्वालियर दौरे के चलते मुख्यमंत्री आज गणेश प्रतिमा लेने नहीं पहुंच पाये हैं, लेकिन हर साल की तरह इस साल भी सीएम हाउस में गणपति जी विराजमान होंगे और पूरे विधि-विधान से अगले 10 दिनों तक पूजा-पाठ किया जाएगा, हर साल मुख्यमंत्री निवास पर गणेश प्रतिमा की स्थापना की जाती है, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान हर साल खुद ही गणेश प्रतिमा लेने माता मंदिर जाते थे, पर इस बार नहीं जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details