भोपाल।राजधानी भोपाल के बजरिया और कोहेफिजा थाना क्षेत्र अंतर्गत रिश्तो को शर्मसार करने वाले मामले सामने आए हैं, जहां एक दोस्त ने दूसरे दोस्त के साथ विश्वासघात किया है. वही कोहेफिजा में नाबालिग बेटी के साथ पिता ने छेड़छाड़ की घटना को अंजाम दिया है. मामले की शिकायत के बाद पुलिस ने पास्को एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
दोस्त ने दोस्त के साथ किया विश्वासघात, बाप ने बेटी से की छेड़छाड़ - Bajaria police station of Bhopal
राजधानी भोपाल के बजरिया और कोहेफिजा थाना क्षेत्र अंतर्गत रिश्तो को शर्मसार करने वाले मामले सामने आए हैं.
![दोस्त ने दोस्त के साथ किया विश्वासघात, बाप ने बेटी से की छेड़छाड़ Friend betrayed friend under Bajaria police station of Bhopal](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-10070854-490-10070854-1609416882779.jpg)
कोहेफिजा थाना
बीमार था दोस्त अकाउंट से निकाल लिए पैसे
बजरिया में जितेंद्र चौधरी नाम के युवक ने उसी के दोस्त गजराज उर्फ किशन विश्वकर्मा के अकाउंट से पैसे ट्रांसफर लिए और जब युवक अपनी गाड़ी में पेट्रोल डगाने गया तो उसे उस समय पता चला कि उसके अकाउंट से पैसे निकल चुके हैं. उसने जब पता किया तो उसी के दोस्त ने उसके साथ धोखाधड़ी की घटना को अंजाम दिया था. मामले की शिकायत के बाद पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.