मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

विधानसभा के शीतकालीन सत्र का चौथा दिन, बीजेपी का फिर पैदल मार्च, कांग्रेस भी तैयार - बीजेपी का पैदल मार्च

विधानसभा के शीतकालीन सत्र का चौथा दिन भी हंगामेदार होने के आसार हैं. बीजेपी विधायक आज फिर पैदल मार्च करते हुए विधानसभा पहुंचेंगे. जबकि कांग्रेस भी विपक्ष के हर आरोप पर जवाब देने की रणनीति में दिख रही है. जिसके चलते सदन में दोनों पक्षों के बीच एक बार फिर तीखी तकरार दिख सकती है.

assembly
विधानसभा सत्र का चौथा दिन

By

Published : Dec 20, 2019, 7:52 AM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र का आज चौथा दिन है. कल वित्तमंत्री तरुण भनोत ने अनुपूरक बजट पेश किया था. जिस पर आज सदन में पक्ष-विपक्ष के बीच चर्चा होगी. बीजेपी विधायक बजट को ध्वनिमत से पारित किए जाने के बाद इस मुद्दे पर चर्चा के लिए अड़ें हैं. जिसके चलते आज भी विधानसभा में हंगामे के आसार हैं.

बीजेपी विधायक दल आज पीएम आवास योजना और संबल योजना के मुद्दे पर बिड़ला मंदिर से पैदल मार्च करते हुए विधानसभा पहुंचेगा. इससे पहले कल विधायकों ने बेरोजगारी के मुद्दे पर पैदल मार्च किया था. जिसके चलते विधानसभा में पिछले तीन दिनों से सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच सदन में तीखी तकरार दिख रही है. बीजेपी लगातार कांग्रेस के वचन पत्र को मुद्दा बनाकर सरकार को घेरने में लगी है.

वहीं बात अगर सत्ता पक्ष की जाए तो वो विपक्ष के हर आरोपों का लगातार जवाब दे रहे हैं. हालांकि कल चर्चा थी की सरकार राइट टू वाटर और राइट-टू-हेल्थ बिल पेश कर सकती है. लेकिन कल सदन में हंगामे के चलते बिल पेश नहीं किए जा सके. ऐसे में आज ये दोनों बिल सदन में पेश किए जा सकते हैं. वहीं कल राजस्व विभाग के संबंधित मुद्दों पर कांग्रेस के विधायक अपनी ही सरकार को घेरते नजर आए थे. ऐसे में आज भी ये मुद्दा उठ सकता है. यानि शीतकालीन सत्र का चौथा दिन भी हंगामेदार होने के आसार है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details