मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

भोपाल में तेजी से बढ़ रहा कोरोना, 24 घंटे में चार लोगों की मौत - भोपाल में बढ़ता कोरोना संक्रमण

भोपाल में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. पिछले 24 घंटे में भोपाल में चार लोगों की कोरोना से मौत हो गयी. जबकि रविवार को 13 लोगों की मौत हुई थी. बावजूद इसके भोपाल में लापरवाही भी जमकर बरती जा रही है.

bhopal news
भोपाल न्यूज

By

Published : Sep 30, 2020, 5:00 AM IST

भोपाल।राजधानी भोपाल में कोरोना संक्रमण का असर तेजी से बढ़ता जा रहा है. स्थिति यह है कि राजधानी के कई अस्पतालों में अब बेड खाली नहीं है तो वहीं लोगों को मजबूरी बस निजी अस्पतालों का रुख करना पड़ रहा है. पिछले 24 घंटे में चार लोगों की कोरोना से मौत हो गयी.

प्रदेश के कई जिलों में संक्रमण का असर बरकरार है ऐसी स्थिति में कोविड अस्पतालों में बैड की कमी दिखाई देने लगी है. जिसे देखते हुए सभी जिलों में बनाए गए कोविड कमांड कंट्रोल सेंटर मरीजों पर नजर रखी जा रही है. जबकि जिले के लोग कोविड अस्पतालों में उपलब्ध बिस्तरों की जानकारी किसी भी समय ले सकेंगे इसके लिए 1075 या 104 नंबर डायल करना होगा. सोमवार से यह सुविधा शुरु कर दी गयी है. इन नंबरों पर फोन कर जिले में चल रहे फीवर क्लीनिकों की जानकारी भी ली जा सकेगी.

प्रदेश भर में पिछले 24 घंटे के दौरान 39 मरीजों की मौत हुई है. वहीं रविवार को राजधानी में कुल 13 लोगों की मौत हुई थी. सोमवार देर रात विशेष शाखा प्रशिक्षण संस्थान भोपाल में उप निरीक्षक के पद पर पदस्थ कल्याण राय की भी कोरोना से मौत हो गयी. उन्हें संक्रमित होने के बाद शहर के जेके हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था. पिछले 10 दिनों से उनका इलाज चल रहा था. लेकिन देर रात उनकी मौत हो गई है.

बता दें कि जिस रफ्तार से कोरोना मरीजों की संख्या राजधानी में बढ़ रही है उसी तेजी से संक्रमण से होने वाली मौतों का ग्राफ भी बढ़ता जा रहा है. लेकिन इसके बावजूद भी शहर में लोग लगातार लापरवाही कर रहे हैं. शहर के सभी बाजारों में लोग बिना मास्क और बिना सोशल डिस्टेंसिंग के ही खरीदारी करते हुए दिखाई दे रहे हैं. जिसकी वजह से लोग तेजी से कोरोना की चपेट में आ रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details