भोपाल। राजधानी के पिकनिक स्पॉट में गिना जाने वाले केरवा डैम (Bhopal Kerwa Dam) पर पिकनिक मनाने गए 3 युवकों की पानी मे डूबने से मौत हो गई. स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची रातीबड़ थाना पुलिस ने गोताखोरों की मदद से तीनों के शव बरामद कर लिए हैं. पुलिस ने पंचनामा तैयार कर शवों को पीएम के लिए भेज दिया है. बताया गया कि 4 दोस्त नहाने के लिए डैम पर गए थे. इनमें से एक दोस्त नहाने के लिए पानी उतरा. देखते ही देखते वह डूबने लगा. उसे बचाने के लिए दूसरा युवक भी पानी में गया, वह भी डूबने लगा, यह देख तीसरे दोस्त ने उन्हें बचाने के लिए पानी में छलांग लगा दी, लेकिन वह अपने दोस्तों को बचा नहीं सका. पानी के बाहर खड़ा चौथा छात्र दोस्तों को बचाने के लिए मदद की गुहार लगाता रहा, लेकिन जब तक मदद मिलती काफी देर हो चुकी थी. (Bhopal Picnic Spot Kerwa Dam)
एक दूसरे को बचाने के चक्कर में डूबे : भोपाल के सात नंबर चौराहे के रहने वाले चार दोस्त ऋषि, निशांत जैन, मोहित सोधिंया और शुभम अधिकारी दोपहर में पिकनिक मनाने केरवा डैम पहुंचे थे. वहां वह अपने साथ खाने पीने का सामान भी साथ ले गए थे,लेकिन यहां 4 में से तीन दोस्तों की गहरे पानी में डूबने से मौत हो गई. पुलिस के मुताबिक सबसे पहले पानी में शुभम अधिकारी फंसा जिसकी उम्र लगभग 17 से 18 साल थी. बचाने के लिए उसका दोस्त निशांत जैन कूदा. दोनों को बचाने के लिए मोहित भी कूदा और तीनों डूब गए.
पिकनिक मनाने गए युवक की नदी में डूबने से मौत, सदमे में माता-पिता