भोपाल।17 दिसंबर को प्रदेश की कांग्रेस सरकार का एक साल पूरा हो जाएगा. इस मौके पर कांग्रेस 17 दिसंबर को एक बड़ा आयोजन राजधानी भोपाल में करने जा रही है. जिसमें देश के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह शामिल होंगे. वे कमलनाथ सरकार के विजन डॉक्यूमेंट को पेश करेंगे.
भोपाल आएंगे पूर्व पीएम मनोमहन सिंह, पेश करेंगे कमलनाथ सरकार का विजन डॉक्यूमेंट - भोपाल आएंगे पूर्व पीएम मनमोहन सिंह
कमलनाथ सरकार के एक साल पूरा होने पर देश के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह कमलनाथ सरकार का विजन डॉक्यूमेंट पेश करने भोपाल आएंगे. सरकार के एक साल पूरा होने पर कांग्रेस बड़ा आयोजन करने जा रही है.
![भोपाल आएंगे पूर्व पीएम मनोमहन सिंह, पेश करेंगे कमलनाथ सरकार का विजन डॉक्यूमेंट Former PM Manmohan Singh will come to Bhopal](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5336312-thumbnail-3x2-mm.jpg)
प्रदेश के जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने बताया कि 17 दिसंबर को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के कार्यकाल को एक साल पूरा हो रहा है. इस मौके पर राजधानी भोपाल के मिंटो हॉल में सरकार एक आयोजन करने जा रही है. जिसमें एक साल पूरा होने पर विजन डॉक्यूमेंट पेश किया जाएगा.
पीसी शर्मा ने बताया कि इस डॉक्यूमेंट में सरकार की उपलब्धियों और आने वाले भविष्य के बारे में सरकार की क्या योजना रहेगी उसके बारे में बताया जाएगा. उन्होंने बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के साथ सीएम कमलनाथ और मंत्रिमंडल के तमाम मंत्री कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे.