भोपाल। मरीज को इलाज नहीं मिलने से नाराज पूर्व सांसद आलोक संजर एम्स के बाहर धरने पर बैठ गए, तो वीआईपी कल्चर और नेताओं के दबाव में काम ना करने को लेकर जूनियर डॉक्टरों ने भी काम बंद कर दिया. AIIMS भोपाल में ऐसी स्थिति बनने(former mp alok sanjar dharna in bhopal aiims) के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने समझाइश की. सांसद महोदय को 3 घंटे के बाद वापस जाना पड़ा. लेकिन जूनियर डॉक्टरों ने वीआईपी कल्चर के खिलाफ नारेबाजी की तो जवाब में आलोक संजर समर्थकों ने भी जय श्रीराम के नारे लगाए.
AIIMS Bhopal में बेड को लेकर पूर्व सांसद और डॉक्टर्स आमने-सामने
एम्स भोपाल के जूनियर डॉक्टर और पूर्व सांसद आलोक संजर के समर्थकों के बीच जमकर नारेबाजी (bhopal aiims Junior doctors stopped work )हुई. जूनियर डॉक्टरों ने VIP कल्चर बंद करने को लेकर नारेबाजी की, तो संजर समर्थक जय श्रीराम के नारे लगाते रहे. एमपी रीवा के ब्रेन ट्यूमर के पेशेंट को बेड नहीं मिलने से नाराज पूर्व सांसद और भोपाल एम्स कमेटी के पूर्व सदस्य रहे आलोक संजर ने प्रबंधन के डॉक्टरों के खिलाफ गेट पर ही धरना दे दिया. धरना देने की सूचना जैसे ही प्रबंधन को मिली तो मानमनोवल का काम शुरु हो गया, लेकिन पूर्व सांसद महोदय कहां हटने वाले थे. ऐसे में एम्स के जूनियर डॉक्टरों ने भी काम बंद कर दिया, और वे भी बाहर आ गए.
पुलिस ने किया बीच बचाव