भोपाल। मध्य प्रदेश में कमलनाथ की सरकार गिराने वाले ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थकक सभी विधायक बीजेपी में शामिल हो चुके हैं. बीजेपी में शामिल होने के बाद इन सभी विधायकों ने सोशल मीडिया पर अपना स्टेटस भी बदल लिया है. लेकिन जब भी ये पूर्व मंत्री विधायक कुछ पोस्ट कर रहे हैं, तो कांग्रेस के साथ-साथ कई लोग उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं.
कांग्रेस से बगावत कर बीजेपी में शामिल होने वाले हरदीप सिंह डंग अपने क्षेत्र में घूम रहे थे. जिस पर कांग्रेस और अन्य लोगों ने उन्हें टारगेट कर दिया. कांग्रेस नेताओं ने हरदीप सिंह डंग पर कोरोना वायरस के दौर में भी बीजेपी का सदस्यता अभियान चलाने का आरोप लगाया. इसी तरह डंग के ट्वीट पर भी जमकर लोग भड़ास निकाल रहे हैं.
कुछ इसी तरह का हाल अन्य पूर्व मंत्रियों का भी है, जिनमें तुलसी सिलावट ने जब कमलनाथ पर काम न करने का आरोप लगाया, तो लोगों ने उन्हें जमकर ट्रोल किया. पूर्व महिला एवं बाल विकास मंत्री इमरती देवी को भी लोगों ने ट्रोल किया. इसी तरह के हाल पूर्व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत, प्रद्युम्न सिंह तोमर, महेंद्र सिंह सिसोदिया और प्रभुराम चौधरी के भी हैं.
ये सभी पूर्व विधायक बीजेपी में शामिल होने के बाद अब तक अपने-अपने क्षेत्रों में नहीं पहुंच पाए हैं. जबकि इन विधायकों के इस्तीफे के बाद 22 विधानसभा सीटों में उपचुनाव होने हैं. सियासी जानकारों का मानना है कि लगातार कांग्रेस से राजनीति करने वाले ये सभी पूर्व विधायक जब बीजेपी में शामिल हुए तो शायद उनके कुछ समर्थकों को उनका ये कदम रास नहीं आया. ऐसे में बड़ा सवाल ये है कि जिस तरह से सोशल मीडिया पर इन पूर्व विधायकों के जो ट्वीट पर रिएक्शन आ रहे हैं. उससे आने वाले उपचुनाव पर सबकी नजरें टिकी रहेंगी.