मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

खाली कराया गया पूर्व मंत्री विजयलक्ष्मी साधौ का बंगला, तुलसी सिलावट को हुआ आवंटित

मध्य प्रदेश के संपदा संचालनालय के अधिकारियों ने आज पूर्व मंत्री विजयलक्ष्मी साधौ का बंगला खाली करा दिया. यह बंगला वर्तमान में मंत्री तुलसी सिलावट को आवंटित हुआ है.

bhopal news
भोपाल न्यूज

By

Published : Aug 17, 2020, 3:52 PM IST

भोपाल। कमलनाथ सरकार में मंत्री रहे विधायकों के बंगले खाली कराने का सिलसिला एक बार फिर शुरू कर दिया है. गृह विभाग के संपदा संचलानालय के अधिकारियों ने आज पूर्व मंत्री विजयलक्ष्मी साधौ का बंगला खाली करा दिया.

खाली कराया गया पूर्व मंत्री विजयलक्ष्मी साधौ का बंगला

जबकि आज ही पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा के बंगले को भी खाली कराया जाना था. लेकिन उनके केयरटेकर के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के कारण कोविड-19 के नियमों के तहत उनका बंगला खाली कराने की कार्रवाई फिलहाल रोक दी.

तुलसी सिलावट को आवंटित हुआ बंगला

विजयलक्ष्मी साधौ का बंगला मंत्री तुलसीराम सिलावट के लिए आवंटित हुआ है. संपदा संचालनालय के आवंटन अधिकारी एलएल अग्रवाल का कहना है कि यह बंगला पूर्व मंत्री के लिए आवंटित था, लेकिन अब यह बंगला नए मंत्री को आवंटित किया गया है.

इसलिए इसको खाली कराया जा रहा है. उन्होंने बताया कि इस मामले में विधिवत नियम अनुसार पूर्व में नोटिस दिए गए थे और सूचना भी दी गई थी. कानूनी तौर पर बेदखली का आदेश पारित किया गया है, उसके तहत यह कार्रवाई की जा रही है. सभी को पर्याप्त समय दिया जाता है. उसके बाद भी बंगले खाली नहीं हुए, तो बेदखली की कार्रवाई की गई है. अभी हमें कई बंगले खाली कराना है.

गौरतलब है कि शिवराज सरकार में कांग्रेस की कमलनाथ सरकार में मंत्री रहे विधायकों के बंगले खाली कराने को लेकर काफी दिनों से तनातनी चल रही है. यहां तक की कोरोना लॉकडाउन के दौरान भी पूर्व वित्त मंत्री तरुण भनोत के बंगले खाली कराने को लेकर जमकर सियासत हुई थी. अब फिर पूर्व मंत्रियों के बंगले खाली कराने की प्रक्रिया शुरू होने से सियासत तेज होने के आसार हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details