भोपाल। कोरोना वायरस के चलते यूपीएससी सहित कई एग्जाम भी तारीख भी आगे बढ़ा दिए गए हैं. फिलहाल ये परीक्षाएं कब कराई जाएगी, इस पर अभी कुछ कहा नहीं जा सकता. लॉकडाउन के चलते सभी स्टूडेंट घर बैठे हैं. कुछ एग्जाम मार्च और अप्रैल में ही होने थे. छात्रों की तैयारियां भी पूरी हो चुकी थी. लेकिन लॉकडाउन से सब थम गया.
ऐसे में कुछ छात्रों को इस बात कि चिंता सता रही है कि कहीं उनकी पढ़ाई इस लॉकडाउन के समय में डिस्टर्ब न हो जाए. ऐसे में पूर्व डीजीपी अरविंद जैन ने एग्जाम की तैयारियों में जुटे छात्रों को कुछ अमह टिप्स दिए हैं, जो इस लॉकडाउन में छात्रों को काम आयेंगे.
कोरोना के चलते परेशान न हों स्टूडेंट्स
पूर्व डीजीपी ने कहा कि छात्रों को इस वक्त परेशान होने की जरुरत नहीं है. बल्कि यह एक अच्छा मौका है अपनी तैयारी को और मजबूत करने का. अरविंद जैन ने कहा कि लॉकडाउन में छात्र अभी तक जो पढ़ाई कर रहे थे. उसे आगे भी जारी रखे. स्टूडेंट यही समझकर पढ़ाई करे कि यह वक्त उनके लिए दिया गया है.
ऑनलाइन परीक्षा की तैयारी करें छात्र
अरविंद जैन ने कहा कि वक्त डिजिटल का हो गया है. उनके समय में लोगों को नोट्स तक नहीं मिल पाते थे. लेकिन आज वक्त बदल गया है. लिहाजा सभी छात्र घर बैठे डिजिटल प्लेटफार्म के जरिए अपनी पढ़ाई करे. क्योंकि दुनिया की सारी पढ़ाई आज इंटरनेट पर मौजूद है. जिसका इस लॉकडाउन के समय में सभी छात्र सदुपयोग करे.
शेडयूल बनाकर करें पढ़ाई
पूर्व डीजीपी ने कहा कि इस वक्त को छात्र वरदान की तरह मानकर चले. क्योंकि आज के वक्त में जहां परीक्षा की तैयारियों में ज्यादा से ज्यादा समय भी कम पड़ जाता है. उस दौर में आपको को लॉकडाउन की वजह से अच्छा समय मिला है. इसलिए इस वक्त अपने आप को परखे अपनी कमियों को जाने और उन्हें दूर करने की कोशिश करे. क्योंकि यही वक्त है जब आप अपने आप से बात कर रहे हैं.
पूर्व डीजीपी के इन टिप्स के जरिए आप लॉकडाउन के समय में अपनी पढ़ाई जारी रख सकेंगे. क्योंकि जमाना डिजिटल का है, जिसके जरिए हर छात्र अपनी परीक्षा की तैयारी को पूरा सकेंगे. और आने वाले वक्त में जब भी एग्जाम होंगे होने आसानी से पास कर सकेंगे.