मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

धरने पर बैठे पूर्व सीएम शिवराज सिंह, बलात्कारियों को फांसी देने की मांग - धरने पर बैठे पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान

भोपाल की मनुभावन टेकरी में 12 साल की लड़की के साथ हुए दुष्कर्म के मामले में अब तक उचित कार्रवाई नहीं होने पर पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान धरने पर बैठ गए हैं. उनके साथ दुष्कर्म पीड़िता के माता-पिता भी धरने पर बैठे हैं.

Former CM Shivraj sitting on strike
धरने पर बैठे पूर्व सीएम शिवराज

By

Published : Dec 9, 2019, 1:18 PM IST

Updated : Dec 9, 2019, 1:35 PM IST

भोपाल। पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान राजधानी भोपाल में बेटी बचाओ अभियान समिति भोपाल के बैनर तले धरने पर बैठे हैं. पूर्व सीएम ने प्रदेश में बच्चियों से साथ बलात्कार करने वाले आरोपियों के खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई की मांग की है. पूर्व मुख्यमंत्री के साथ बीजेपी के कई दिग्गज नेता भी उनके साथ धरने पर बैठे हैं.

आठ महीने पहले शहर की मनुभावन टेकरी में 12 वर्षीय बच्ची के साथ 2 लकड़ों ने दुष्कर्म कर उसकी हत्या कर दी थी. अब तक इस मामले की डीएनए रिपोर्ट नहीं आ पाई है. पूरे मामले को लेकर रोशनपुरा चौराहे पर पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, मृतका के माता-पिता और कई नेता धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं.

धरने पर बैठे पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान

शिवराज सिंह चौहान के साथ धरने में स्कूली छात्राएं, महिलाएं भी बड़ी संख्या में मौजूद हैं.

Last Updated : Dec 9, 2019, 1:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details