मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

मंडला कलेक्टर जगदीश जटिया से नाराज शिवराज, लिखा राज्यपाल को पत्र - laalji tandon

मंडला कलेक्टर जगदीश जटिया की सोशल मीडिया पर की गई टिप्पणी से नाराज पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राज्यपाल लालजी टंडन को एक पत्र लिखा है. पत्र में शिवराज ने अपनी शिकायत दर्ज कराते हुए कलेक्टर पर कार्रवाई की मांग की है.

Former Chief Minister angry with Mandla Collector
मंडला कलेक्टर से नाराज पूर्व मुख्यमंत्री

By

Published : Jan 14, 2020, 8:28 AM IST

भोपाल। सोशल मीडिया पर मंडला कलेक्टर जगदीश जटिया के नागरिकता संशोधन कानून को लेकर की गई टिप्पणी के बाद हंगामा खड़ा हो गया है. बीजेपी ने उनकी की गई टिप्पणी पर गहरी नाराजगी दर्ज कराई है. प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंडला कलेक्टर पर दंडनीय कार्रवाई के लिए राज्यपाल को पत्र भी लिख दिया है.

पूर्व सीएम ने लिखा राज्यपाल को पत्र
शिवराज ने लिखा राज्यपाल को पत्रशिवराज सिंह चौहान ने राज्यपाल लालजी टंडन को एक पत्र लिखकर मंडला कलेक्टर की शिकायत की है. शिकायत में उन्होंने सोशल मीडिया पर की गई उनकी टिप्पणी का उल्लेख किया है. साथ ही उन्होंने राज्यपाल से प्रशासनिक कार्रवाई के निर्देश राज्य सरकार को देने का निवेदन भी किया है.
मंडला कलेक्टर से नाराज पूर्व मुख्यमंत्री
कलेक्टर की टिप्पणी से नाराज शिवराजदरअसल सोशल मीडिया पर कलेक्टर जगदीश जटिया ने NRC और CAA को लेकर टिप्पणी की थी, जिसमें उन्होंने नागरिकता संशोधन कानून को सपोर्ट नहीं करने की बात कही थी. कलेक्टर मंडला की टिप्पणी से नाराज होकर शिवराज सिंह चौहान ने देर रात राज्यपाल को पत्र लिखते हुए शिकायत की है, जिसमें उन्होंने कहा है कि कलेक्टर ने अपने फेसबुक पर लिखा है कि 'मैं खुद सीएए, एनआरसी का सपोर्ट नहीं करता हूं '.प्रशासनिक अधिकारी सेवा नियमों के अंतर्गत करते हैं कार्यपूर्व सीएम ने पत्र में लिखा कि भारतीय प्रशासनिक सेवा के उच्चतर मानदंड है. प्रशासनिक अधिकारी अपनी मर्यादा और सेवा नियमों के अंतर्गत कार्य करते हैं. भारतीय लोकतंत्र विश्व का विशालतम एवं परिपक्व लोकतंत्र है. लोकतांत्रिक व्यवस्था के अंतर्गत विभिन्न राजनीतिक दल अपने कार्यक्रम नीतियां इत्यादि बनाते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details