भोपाल।मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Former cm Kamal Nath) ने केंद्र सरकार से मांग की है कि चुनाव ईवीएम की बजाय बैलेट पेपर से कराए जाएं. उन्होंने आगे कहा कि अगर सत्ता में कांग्रेस की सरकार आई तो हम निर्वाचन आयोग से बैलेट पेपर से चुनाव कराने की मांग करेंगे. नाथ ने देश में चुनावों में ईवीएम को लेकर गड़बड़ी की घटनाओं का जिक्र करते हुए बैलेट पेपर से चुनाव कराने की मांग की है.
जापान और अमेरिका में बैलेट पेपर से हो रहे चुनाव:कमलनाथ ने कहा विकसित देशों अमेरिका और जापान में क्या ईवीएम से चुनाव हो रहे हैं. जर्मनी में तो सरकार ने अपने संविधान में संशोधन कर बैलेट पेपर के जरिए चुनाव कराए. भारत में बीजेपी लगातार चुनाव जीत रही है तो सवाल उठना लाजमी है. कमलनाथ ने कहा कि जिस सिस्टम पर लोगों को शक है उसको बदला जाना चाहिए. हम सरकार से मांग करेंगे कि ऐसा सिस्टम लाए जिससे सही तौर पर चुनाव हो सके.
ईवीएम की शुरुआत कांग्रेस ने की थी. लेकिन उस समय की टेक्नोलॉजी अलग थी. अब टेक्नोलॉजी में काफी बदलाव आ गया है. हम इलेक्शन कमीशन से मांग करेंगे की बैलेट पेपर से चुनाव कराए जाएं. हमारी मांग बहुत साधारण है. या तो ऐसा सिस्टम लाया जाए जो कुछ देशों में है. जहां बटन दबाया जाता है बैलट निकलकर आता है, उसे बैलट बॉक्स में डाला जाता है. आप देख सकते हैं कि आपका वोट किसे गया, लेकिन यहां कौन सा बटन दबाया, कौन सा निकल आया, कौन सा रिजल्ट आया कुछ पता नहीं चलता.
कमलनाथ, पूर्व मुख्यमंत्री