मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

दिग्विजय सिंह का पीएम मोदी से सवाल, 'चौकीदार जी अब तो राफेल की कीमत बता दीजिए' - cost of rafael fighter jet

लंबी जद्दोजहद के बाद आज पांच राफेल लड़ाकू विमान भारत पहुंच गए हैं. भारत और फ्रांस के बीच हुए सौदे के तहत राफेल की पहली खेप आज अंबाला एयरबेस पर पहुंची. वहीं दिग्विजय सिंह ने एक बार फिर केंद्र सरकार को घेरते हुए तंज कसा है, उन्होंने ट्वीट करके लिखा है कि, 'चौकीदार जी अब तो राफेल की कीमत बता दीजिए'

Digvijay Singh
दिग्विजय सिंह

By

Published : Jul 29, 2020, 8:34 AM IST

Updated : Jul 29, 2020, 4:20 PM IST

भोपाल।काफी लंबे वक्त से जिस लड़ाकू विमान का इंतजार था, वो राफेल विमान आज भारत पहुंच गया है. भारत और फ्रांस के बीच हुए सौदे के तहत राफेल लड़ाकू विमान की पहली खेप आज अंबाला एयरबेस पर पहुंची. पहली खेप में कुल पांच लड़ाकू विमान हैं, जिन्हें रिसीव करने के लिए खुद वायुसेना प्रमुख आरकेएस भदौरिया मौजूद रहे. राफेल की वजह से काफी समय तक देश की सियासत गरमाई रही, विपक्ष ने इस सौदे को लेकर केंद्र सरकार पर कई आरोप लगाए थे, लेकिन सभी विरोध के बावजूद आज 5 राफेल भारत पहुंचे.

दिग्विजय सिंह के सवाल

राफेल फाइटर प्लेन के भारत पहुंचने से पहले एमपी के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कई ट्वीट कर मोदी सरकार को फिर घेरा है, उन्होंने ट्वीट में लिखा है, राफेल खरीदने का फैसला यूपीए सरकार था. आखिर राफेल आ गया. 126 राफेल खरीदने के लिए कांग्रेस के नेतृत्व में UPA ने 2012 में फैसला लिया था और 18 राफेल को छोड़कर बाकी भारत सरकार की HAL में निर्माण का प्रावधान था. ये भारत के आत्मनिर्भर होने का प्रमाण था. एक राफेल की कीमत 746 करोड़ तय की गई थी.

उन्होंने अगले ट्वीट में लिखा कि, मोदी सरकार आने के बाद फ्रांस के साथ सरकार ने बिना रक्षा व वित्त मंत्रालय व कैबिनेट कमेटी की मंजूरी के नया समझौता कर लिया और HAL का हक मार कर निजी कम्पनी को देने का समझौता किया. राष्ट्रीय सुरक्षा की अनदेखी कर 126 राफेल खरीदने की बजाय केवल 36 राफेल खरीदने का निर्णय लिया गया.

पूर्व सीएम ने एक और ट्वीट कर लिखा है कि, एक राफेल की कीमत कांग्रेस सरकार ने 746 करोड़ रुपए तय की थी, लेकिन 'चौकीदार' कई बार संसद में और संसद के बाहर भी मांग करने के बावजूद आज तक एक राफेल कितने में खरीदा है, बताने से बच रहे हैं. क्यों ? क्योंकि चौकीदार की चोरी उजागर हो जाएगी.

राष्ट्रीय सुरक्षा का आंकलन करते हुए रक्षा मंत्रालय ने 126 राफेल खरीदने की सिफारिश की थी, जिसे UPA सरकार ने सहमति दी थी, अब मोदी सरकार ने 126 के बजाय 36 राफेल खरीदने का फैसला क्यों लिया ? ये पूछने पर भी कोई जवाब नहीं. क्या मोदी जी ने राष्ट्रीय सुरक्षा के साथ समझौता नहीं किया ?

Last Updated : Jul 29, 2020, 4:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details