मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर पूर्व सीएम बाबूलाल गौर, हालत बेहद नाजुक - बाबूलाल गौर की हालत बेहद नाजुक

मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर की हालत बिगड़ती जा रही है. पिछले 10 दिनों से अस्पताल में भर्ती बाबूलाल गौर को वेटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया है. वे लगातार डॉक्टर्स की निगरानी में है.

पूर्व सीएम बाबूलाल गौर की हालत बेहद नाजुक

By

Published : Aug 20, 2019, 10:26 PM IST

भोपाल।मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर की हालत लगातार बिगड़ती जा रही है. उन्हें वेटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया है. बाबूलाल गौर स्वास्थ्य खराब होने के चलते करीब 10 दिनों से राजधानी भोपाल के निजी अस्पताल में भर्ती है. उन्हें लगातार डॉक्टरों की निगरानी में रखा जा रहा है.

बताया जा रहा है कि जब गौर को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया था. तब उनके शरीर में काफी मूवमेंट हो रहे थे. लेकिन अब मूवमेंट कम हो गए हैं. बाबूलाल गौर का हाल जानने सीएम कमलनाथ, पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान से लेकर बीजेपी-कांग्रेस के तमाम दिग्गज अस्पताल पहुंचते रहे हैं.

सूत्रों की मानें तो फिलहाल बाबूलाल गौर, महज लाइफ सपोर्ट इक्विपमेंट पर ही है. उनकी हालत बहुत गंभीर बताई जा रही है. गौर के साथ उनके परिवार के सभी लोग उनके साथ मौजूद है. बीजेपी के साथ-साथ सरकार भी गौर के स्वास्थय पर लगातार नजर बनाए हुए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details