भोपाल। मध्यप्रदेश में चल रहे राजनीतिक उठापटक के बीच राज्यपाल लालजी टंडन ने कमलनाथ सरकार को फ्लोर टेस्ट कराने की बात कही है. राज्यपाल ने एक पत्र लिखकर अभिभाषण के बाद फ्लोर टेस्ट करवाने की बात कही है. बजट सत्र के पहले दिन ही कमलनाथ सरकार विधानसभा में फ्लोर टेस्ट करवा सकती है.
16 मार्च को फ्लोर टेस्ट करवाने को लेकर राज्यपाल ने सीएम को लिखा पत्र
राज्यपाल लालजी टंडन ने 16 मार्च को फ्लोर टेस्ट करवाने को लेकर पत्र लिखा है. आज सीएम कमलनाथ ने कैबिनेट की बैठक बुलाई है.
फ्लोर टेस्ट के बाद सरकार के भविष्य भविष्य का फैसला होगा. इस फ्लोर टेस्ट की वीडियोग्राफी भी करवाई जाएगी. इससे पहले सीएम कमलनाथ ने कैबिनेट की बैठक बुलाई है. 15 मार्च को शाम सात बजे सीएम आवास में कांग्रेस विधायक दल की बैठक होगी.
बैठक के लिए जयपुर से सभी कांग्रेसी विधायक भोपाल लौटेंगे. प्रदेश में बीजेपी ने हाल ही में राज्यपाल से कमलनाथ सरकार के फ्लोर टेस्ट की बात कही थी. जिस पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस प्रवक्ता शोभा ओझा ने इसे महज एक मजाक बताया था.