मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

सरकार की सिख समुदाय को बड़ी सौगात, मुख्यमंत्री तीर्थ-दर्शन योजना के जुड़ेंगे गुरुनानक जी के पांच आस्था स्थल - गुरुनानक जी के 550वें प्रकाश पर्व

सीएम कमलनाथ ने प्रदेश के सिख समुदाय को बड़ी सौगात दी है. उन्होंने कहा की गुरुनानक जी के 550वें प्रकाश पर्व पर नानक साहब से जुड़े देशभर के पांच आस्था स्थलों को मुख्यमंत्री तीर्थ-दर्शन योजना में जोड़ा जाएगा.

सीएम कमलनाथ

By

Published : Oct 15, 2019, 5:46 PM IST

भोपाल। सीएम कमलनाथ ने सिख समुदाय के लिए बड़ी सौगात दी है. मुख्यमंत्री ने बताया कि गुरुनानक जी के 550वें प्रकाश पर्व पर नानक साहब से जुड़े देशभर के पांच आस्था स्थलों को मुख्यमंत्री तीर्थ-दर्शन योजना में जोड़ा जाएगा. ये स्थल महाराष्ट्र के नांदेड़ में तख्त सचखंड हुजुर साहिब, पंजाब के आंनदपुर में स्थित केशगढ़ साहिब, पंजाब के भठिंडा में स्थित दमदमा साहिब, हिमाचल प्रदेश के सिरमौर में स्थित पौंटा साहिब और मणिकर्ण साहिब शामिल है.

कमलनाथ सरकार ने यह फैसला आध्यात्म विभाग की बैठक में लिया. मुख्यमंत्री ने कहा कि गुरुनानक जी 550वें प्रकाश पर्व को पूरे मध्य प्रदेश में धूम-धाम से मनाया जाएगा. इसके लिए सभी तैयारियां शुरु कर दी गई है. उन्होंने कहा कि यह पर्व पूरे के आकर्षण का केन्द्र बने यह हमारा प्रयास होना चाहिए.

सीएम कमलनाथ ने कहा कि प्रदेश में विभिन्न धर्मों के सभी आस्था स्थलों को सुनियोजित रूप से पर्यटन की दृष्टि से विकसित किया जाए. इसके लिए धन की कमी नहीं आने दी जाएगी, उन्होंने कहा कि प्रदेश के महाकाल सहित जितने भी सिद्ध स्थल है वहां साउण्ड एंड लाइट शो की भी व्यवस्था हो. ताकि यहां दर्शनों के लिए आने वाले श्रृद्धालु यहां के ऐतिहासिक महत्व को जान सके.

मंदिरों के एक्ट में किया जाएगा बदलाव
बैठक में तय किया गया कि मंदिरों से जुड़े जो भी एक्ट है उनमें आज की जरूरतों के हिसाब से आवश्यक संशोधन किए जाए. मंदिरों के पुजारियों और उनके परिवार के लिए कल्याणकारी योजनाएं भी चलायी जाएंगी. जिसमें पुरजारियों के बच्चों का बीमा, शिक्षा तथा अन्य सुविधाएं शामिल रहेंगी. इसके अलावा राम वन पथ गमन विकास परियोजना की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री ने प्रगति की जानकारी भी मांगी.

महाकाल विकास योजना की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री ने निर्देशित किया कि इसकी एक अलग बैठक में समीक्षा की जाएगी. जिसमें अब तक हुई प्रगति के बारे में जानकारी ली जाएगी. सीएम ने खंडवा स्थित दादाजी दरबार के विकास के संबंध में अब तक की गई कार्रवाई की भी जानकारी ली. उन्होंने कहा कि यह स्थल देश के करोड़ों लोगों की आस्था का केंद्र है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details