भोपाल। सीएम कमलनाथ की अध्यक्षता में साल की पहली कैबिनेट बैठक आयोजित हुई. जिसमें कई अहम प्रस्तावों पर मुहर लगाई गई है. खासतौर से प्रदेश के कर्मचारियों के लिए मुख्यमंत्री कर्मचारी स्वास्थ्य बीमा योजना को मंजूरी मिली है. जिसके तहत करीब 12.30 लाख कर्मचारियों को इसका लाभ मिलेगा. इसके अलावा आंदोलन कर रहे अतिथि विद्वानों को भी उच्च शिक्षा विभाग ने नवीन पदों को मंजूरी दे दी है.
CM कमलनाथ की अध्यक्षता में हुई साल की पहली कैबिनेट बैठक, मंत्री जीतू पटवारी ने दी फैसलों की जानकारी - सीएम कमलनाथ
नए साल पर सीएम कमलनाथ की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक हुई. बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसलों को मंजूरी दे दी गई है. जिसमें प्रदेश के कर्मचारियों को स्वास्थ्य बीमा और अतिथि विद्वानों के पदों को भी नियुक्ति मिल गई है.
जीतू पटवारी, मंत्री
कमलनाथ कैबिनेट के अहम फैसले
- कर्मचारी स्वास्थ्य बीमा योजना को मंजूरी, प्रदेश के साढ़े 12 लाख कर्मचारी शामिल होंगे.
- अतिथि विद्वानों को उच्च शिक्षा विभाग ने नवीन पदों के सृजन को मंजूरी दी गई. करीब 500 पदों को लेकर कैबिनेट ने मंजूरी दी है.
- कर्जमाफी के दूसरे चरण में 10 लाख किसानों को कर्जमाफी का प्रस्ताव तैयार किया है. जिसमें दो लाख के कर्ज वाले किसान शामिल होंगे.
- मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सभी मंत्रियों को अपना विजन डॉक्यूमेंट 2020 बनाने के भी निर्देश दिए हैं.
- भू माफियाओं पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.
मुख्यमंत्री कमलनाथ ने प्रदेश में भू-माफिया और संगठन अपराध करने वालों के खिलाफ सख्त नजर आ रहे हैं. यही वजह है कि लगातार प्रदेशभर में इस तरह की कार्रवाई देखने को मिल रही है. दूसरी तरफ प्रदेश के कर्मचारियों को खुश करने के लिए सरकार का ये सबसे बड़ा पैंतरा भी माना जा रहा है. मुख्यमंत्री कर्मचारी स्वास्थ्य बीमा योजना कर्मचारियों के लिए शुरू की जा रही है. अब देखना यह होगा इससे प्रदेश सरकार को कितना फायदा होगा.