भोपाल। राजधानी में अपराधियों के हौसले बुलंद हो गए हैं, ताजा मामला तलैया थाने के अंतर्गत बुधवारा इलाके का है, जहां बदमाशों ने पुरानी रंजिश के चलते एक युवक पर गोली चला दी. पुलिस के मुताबिक आरोपियों की पहचान यासीन मजिस्ट्रेट ओर उसका भाई मुन्ना मजिस्ट्रेट के रूप में की गई है. दोनों पर 10 हज़ार का इनाम भी घोषित कर दिया है, पुलिस ने दावा किया है कि जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा.
राजधानी में बदमाशों के हौसले बुलंद, युवक पर सरेआम फायरिंग - bhopal firing budhwara
राजधानी के तलैया थाना क्षेत्र के बुधवारा इलाके में बदमाशों ने एक युवक पर सरेआम फायरिंग कर दी. इस हमले के पीछे पुरानी रंजिश बताई जा रही है.
हाल ही में अनवर मछली के बेटे फैजान द्वारा बुधवारा इलाके में फायरिंग की गई थी, तो वहीं शप्पू पिस्टल ने कोलार में गोली चलाकर दहशत फैला दी थी. अब यासीन मजिस्ट्रेट और उसका छोटा भाई मुन्ना मजिस्ट्रेट ने बुधवारा हाथीखाने में जोहेब नाम के युवक पर फायरिंग की, वारदात को अंजाम दिया है. इस घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल बन गया है. हालांकि इस हमले में फरयादी बाल-बाल बच गया.
डीआईजी इरशाद वली ने बताया की बदमशों पर 10 हज़ार का इनाम घोषित कर दिया गया है. जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा. यासिन मजिस्ट्रेट पर पहले से ही कई गंभीर मामले दर्ज है, इससे पहले भी अदालत परिसर में उसने एक अधिवक्ता पर फायर किया था. मजिस्ट्रेट बंधुओं पर हत्या और लूट के कई मामले दर्ज हैं.